गर्मियों और मानसून के मौसम में और खासकर नमी वाले दिनों में, अक्सर ऐसा होता है कि पोंछा लगाने के बाद भी फर्श पर एक अजीब सी चिपचिपाहट रह जाती है। यह चिपचिपाहट बेहद असहज महसूस कराती है। साथ ही, यह धूल और गंदगी को भी तेजी से अपनी ओर खींचती है, जिससे फर्श बार-बार गंदा दिखने लगता है। कई बार हम सोचते हैं कि शायद साफ-सफाई ठीक से नहीं हुई या फिर फर्श का क्लीनर असरदार नहीं है। लेकिन, अक्सर इसकी वजह वातावरण की नमी या कुछ ऐसे कण होते हैं, जो सामान्य पोंछे से नहीं हटते हैं। ऐसे में, कई लोग बाजार में मिलने वाले महंगे फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। उनमें मौजूद केमिकल्स इतने होते हैं कि स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदेह हो सकते हैं। अगर आप भी इस चिपचिपाहट से परेशान हैं और चाहती हैं कि आपका फर्श हर बार पोंछा लगाने के बाद बिल्कुल चकाचक और बेदाग दिखे, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको दो ऐसी आम चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें पोंछे के पानी में आधा कप मिलाने से आपके फर्श की सारी चिपचिपाहट गायब हो जाएगी और वह चमक उठेगा। यह घरेलू उपाय पूरी तरह से सुरक्षित, प्रभावी और किफायती भी है। तो आइए, इन जादुई चीजों के बारे में जान लेते हैं।
फर्श की चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के टिप्स
फर्श पर चिपचिपाहट नमी, तेल के कणों या कुछ क्लीनर के अवशेषों के कारण हो सकती है। इसे दूर करने और फर्श को चमकदार बनाने के लिए आप दो बेहद आम और प्रभावी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं- फिनाइल और नमक। फिनाइल एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक है, जो फर्श पर मौजूद बैक्टीरिया और रोगाणुओं को मारता है। यह सतहों को साफ करता है और बदबू को भी दूर करता है। यह चिकनाई को ढीला करने में मदद करती है, जिससे वे आसानी से पोंछे के साथ हट जाते हैं। इसकी तेज गंध घर को ताजा और स्वच्छ महसूस कराती है, जो चिपचिपाहट से जुड़ी अजीब गंध को दूर करती है। वहीं, नमक में हल्के कीटाणुनाशक गुण भी होते हैं, जो फिनाइल के प्रभाव को बढ़ाते हैं।
फर्श की चिपचिपाहट हटाने के लिए पोंछा कैसे लगाएं?
- एक बाल्टी यानी लगभग 4-5 लीटर पानी में आधा कप अच्छी गुणवत्ता वाला फिनाइल मिलाएं।
- पोंछे के पानी में 2 बड़े चम्मच साधारण नमक मिलाएं।
- घोल को अच्छी तरह से मिलाएं, ताकि नमक पूरी तरह घुल जाए और फिनाइल पानी में मिल जाए।
- पोंछे को घोल में भिगोकर अच्छी तरह निचोड़ लें, ताकि वह बहुत गीला न रहे।
- अब पूरे फर्श पर अच्छी तरह पोंछा लगाएं। चिपचिपे या ज्यादा गंदे हिस्सों पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें।
- पोंछा लगाने के बाद, कमरे को थोड़ी देर के लिए हवादार छोड़ दें, ताकि फर्श जल्दी सूख जाए। सूखने पर आप देखेंगे कि फर्श बिल्कुल साफ और चमकदार हो गया है।
इसे भी पढ़ें-चमचम करके चमकेगा घर का फर्श, अगर अपनाएंगी ये 10 टिप्स...बार-बार पोछा लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
पोंछा लगाने के बाद करें ये काम
- पोंछा लगाने के बाद खिड़कियां और दरवाजे खोल दें ताकि फर्श जल्दी सूखे और चिपचिपाहट दोबारा न आए।
- यह उपाय अधिकतर प्रकार के फर्श जैसे टाइल्स, मार्बल, ग्रेनाइट के लिए सुरक्षित है। लकड़ी के फर्श पर बहुत ज्यादा गीला पोंछा लगाने से बचें।
- मानसून और गर्मी के मौसम में, जब नमी ज्यादा होती है। इस घोल का हफ्ते में कम से कम दो बार उपयोग करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों