चांदी की पायल एक ऐसा आभूषण है जिसे महिलाएं हर दिन पहनती है। भले ही वह शरीर पर सोने के आभूषण न पहनें, लेकिन पायल एक सबसे आम आभूषण है, जिसे महिलाएं कभी नहीं उतारती। लेकिन सोना और चांदी ऐसे आभूषण हैं, जिसे अगर आप रोज पहनते हैं, तो इनका कलर फीका पड़ने लगता है।
रोज पानी, हवा और धूल-मिट्टी की वजह से चांदी की पायल काली पड़ने लगती है। ऐसे में महिलाओं को समय-समय पर इसे फिर से चमकाने के लिए सुनार के पास जाना पड़ता है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर पर ही इसे बिल्कुल नए जैसे चमका सकती है।
इस फल के छिलके से चमकाएं पायल
केले का छिलका आपकी चांदी की पायल को बिल्कुल नए जैसा चमकाने में मदद करेगा। लेकिन इसका प्रयोग करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी उबालना है।
- इसके बाद जब पानी हल्का ठंडा हो जाए, तो इसमें 5 मिनट के लिए पायल को छोड़ दें।
- अब आपको पायल को पानी में से निकालकर केले के छिलके से इसे रगड़ना है।
- ध्यान रखें कि आपको छिलके के सॉफ्ट वाले हिस्से से पायल को रगड़ना है।
- इससे आप देखेंगे कि आपकी चांदी की पायल पर लगा काली परत उतरने लगेगी और पायल फिर से नए जैसी चमकने लगेगी।
छिलके को पीसकर बनाएं पेस्ट
अगर आप कोई आसान तरीका चाहते हैं, तो केले के छिलके का पेस्ट भी तैयार कर सकते हैं।(Jewellery खरीदने जा रही हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो)
- इसके लिए आपको छिलके को पीसना होगा।
- छिलके को पीसने के बाद आप केवल पायल ही नहीं बल्कि चांदी और स्टील के बर्तनों को भी चमका सकते हैं।
- छिलके के पेस्ट को आप एक कपड़े की मदद से पायल पर रगड़ें और साफ करें।
- इसके बाद पायल को हल्के गुनगुने पानी में 5 से 10 मिनट तक भिगोकर रख दें।
- आप देखेंगे की पायल का कालापन खत्म हो गया है।
चांदी की पायल साफ करें ऐसे
आप चाहें, तो केले के छिलके का पानी बनाकर इसमें चांद की पायल को कुछ समय तक छोड़ सकते हैं। ऐसा करने से पायल का कालापन तो खत्म होने के साथ-साथ गंदगी भी दूर हो जाएगी। आप आधे से एक घंटे तक पानी में छिलके को डालें। आप पत्तों को सीधे पानी में डालने की बजाय इसे पीस कर भी पानी में मिला सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों