चांदी की पायल हर भारतीय महिला के श्रृंगार का एक अहम हिस्सा होती है। इसकी खनक और चमक पैरों की सुंदरता में चार चांद लगा देती है। लेकिन, लगातार पहनने से यह काला पड़ जाता है। दरअसल, हवा और नमी के संपर्क में आने से चांदी काली पड़ने लगती है और उसकी चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में, कई लोग चांदी के गहने और पायल को साफ करने के लिए ज्वेलर के पास जाते हैं। वहीं, कुछ लोग बाजार में मिलने वाले चांदी क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसमें अक्सर रसायन होते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। अगर आपकी चांदी की पायल की चमक भी खो गई है और आप उसे बिना एक भी रुपया खर्च किए, घर पर ही चमकाना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको एक ऐसा जादुई और घरेलू घोल बनाना सिखाएंगे, जो आपके किचन में मौजूद कुछ आम चीजों से ही तैयार होगा। यह नुस्खा आपकी पायल को फिर से नई जैसा चमकदार बना सकता है। तो आइए इस कमाल के घोल के बारे में जानते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल के बारे में भी जानेंगे।
चांदी की पायल चमकाने का जादुई घोल
आपकी काली पड़ चुकी चांदी की पायल को फिर से चमकदार बनाने के लिए जिस जादुई घोल और तरीके का इस्तेमाल करना है, वह है- बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल का संयोजन। यह एक रासायनिक प्रतिक्रिया पर आधारित है जो चांदी को बिना रगड़े साफ करती है। इसके साथ आपको नमक और गर्म पानी की भी जरूरत पड़ेगी।
जादुई घोल बनाने का तरीका
- यह घोल चांदी पर जमी हुई गंदगी को साफ करके इसे वापस चमकदार बनाने में मदद करता है।
- एक गहरा कांच का या सिरेमिक का कटोरा या कोई अन्य बर्तन लें।
- इस बर्तन की पूरी भीतरी सतह को एल्युमिनियम फॉयल से अच्छी तरह लाइन कर दें। सुनिश्चित करें कि फॉयल कटोरे के किनारों पर भी अच्छे से लगा हो।
- अपनी काली पड़ चुकी चांदी की पायल को एल्युमिनियम फॉयल से ढके हुए कटोरे के अंदर रखें। सुनिश्चित करें कि पायल सीधे एल्युमिनियम फॉयल के संपर्क में हो।
- पायल के ऊपर 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
- अब 1 बड़ा चम्मच नमक डालें।
- कटोरे में इतना गर्म पानी डालें कि पायल पूरी तरह से डूब जाए। उबलता हुआ पानी न डालें, लेकिन पानी काफी गर्म होना चाहिए।
- जैसे ही आप गर्म पानी डालेंगी, आपको एक हल्की सी फिजिंग (हल्के बुलबुले) या सल्फर जैसी गंध महसूस हो सकती है, यह रासायनिक प्रतिक्रिया शुरू होने का संकेत है।
- पायल को इस घोल में 5 से 10 मिनट तक रहने दें। यदि पायल बहुत ज्यादा काली है, तो उसे 15 मिनट तक भी छोड़ सकती हैं।
- आप देखेंगे कि पायल की काली परत धीरे-धीरे कम होने लगेगी और एल्युमिनियम फॉयल पर काली परत दिखाई देने लगेगी। यही वह गंदगी है जो पायल से निकलकर फॉयल पर जम रही है।
निकालें और धोएं
- चिमटे का उपयोग करके सावधानी से पायल को गर्म पानी से निकालें।
- पायल को साफ, ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि बेकिंग सोडा और नमक के अवशेष हट जाएं।
- पायल को एक साफ, मुलायम कपड़े से अच्छी तरह पोंछकर सुखा लें।
- सूखने के बाद, उसी मुलायम कपड़े से पायल को हल्के हाथों से रगड़कर पॉलिश करें। आप देखेंगे कि पायल अपनी खोई हुई चमक वापस पा चुकी है।
इसे भी पढ़ें-रोज चांदी की पायल पहनने पर हो गई है काली, इस फल के छिलके से हो जाएगी नए जैसी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों