कवर ही नहीं Pillow को वॉश करना भी जरूरी,ऐसे करें तकिए की धुलाई क्वालिटी रहेगी बरकरार

How to Clean Pillow AT Home: तकिए के कवर के साथ हमें पिलो को भी वॉश करने की जरूरत होती हैं। ऐसा न करने से पिलो बदबू करने के साथ-साथ जल्द ही खराब हो जाती है।

 
proper way to wash my pillow

अगर आपसे पूछा जाएं कि आप क्या तकिए की धुलाई करती हैं, तो शायद आपको यह प्रश्न अजीब लग सकता है। आप यही उत्तर देंगी कि जब हम को साफ रखने के लिए पिलो कवर का इस्तेमाल करते हैं। पिलो कवर के गंदे होने पर हम इन्हें धुल देते हैं। इसके अलावा तकिए को धूप दिखाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि तकिए को क्लीन रखने के लिए ये काफी नहीं है। तकिए को क्लीन रखने के लिए इसे धुलना बेहद जरूरी है।

अब आप सोच रहीं होगी कि तकिए को धुलने पर ये खराब हो जाएगी, तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इस आर्टिकल में आप हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप तकिए को गर पर आसानी से साफ कर पाएंगी।तकिए को न धुलने की वजह से ये काफी गंदी हो जाती हैं और इन पर दाग-धब्बों के साथ बेक्टीरिया भी एकत्र हो जाते हैं।

तकिया धुलना क्यों है जरूरी

how to clean pillow

तकिये पर चाय, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी इत्यादि गिर जाने पर हम सभी कवर को निकाल कर अलग कर देते हैं। इसके साथ ही पिलो पर गिरे लिक्विड को सुखाने के लिए इसे धूप में रख देते हैं। इसके अलावा हम सभी शाम को घर आने पर सिर के नीचे तकिया रखते हैं। सिर में मौजूद डस्ट तकिया पर चिपक जाती है।

छह महीने में एक बार धुले तकिया

तकिया पर लगे कवर को हफ्ते में एक बार जरूर धुले। इसके अलावा पिलो को साल में कम से कम 3-4 बार जरूर धुलें।

इसे भी पढ़ें-इस 1 रुपये की चीज से करें अपने घर के कालीन की सफाई

हाथ से धुले तकिया

how to clean pillow at home

तकिया धुलने के लिए सबसे पहले एक टब में हल्का गर्म पानी लें। इसके बाद पानी में डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं। अब इस पानी में तकिए को कुछ समय के लिए भिगोकर छोड़ दें। आधे घंटे बाद तकिए को पानी से निकालकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। अब पिलो को पानी में डुबोकर निकालें और कुर्सी पर फंसाकर खड़ा कर दें ताकि उसका पानी निकल जाए।

मशीन में ऐसे करें तकिये की धुलाई

how to clean pillow without baking powder

अगर आप तकिया को मशीन में धुलने का प्लान कर रहीं हैं तो पहले तकिए पर लिखें इंस्ट्राक्शन को जरूर पढ़ें। इसके बाद पिलो कवर को हटाकर उसे मशीन में खड़ा करके रखें। एक साथ केवल एक से दो ही पिलो धुले।पिलो के साथ अन्य कपड़े न धुलें। हल्की स्पीड में 2 राउंड घुमाते हुए इसे वॉश करें।

इसे भी पढ़ें-इन क्लीनिंग हैक्स से बदल जाएगी वॉर्डरोब की तस्वीर, जरूर करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP