दीया केवल दीपावली या नवरात्रि के त्यौहार पर ही पह ही नहीं जलाया जाता, बल्कि सभी हिंदू घरों में सुबह और शाम के वक्त देवी-देवता और तुलसी के सामने दीया रखने की प्रथा या रिवाज सालों से चली आ रही है। दीया जलाने से घर में देवी-देवताओं का सम्मान होता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इसलिए नियमित रूप से घरों में दीया जलाया जाता है। दीया जलाना तो ठीक है लेकिन रोजाना दीया जलाकर एक ही जगह पर रखने से उस जगह पर दीया से तेल के बूंद गिर-गिर कर फर्श चिपचिपा हो जाता। रोजाना साफ न करने से उस जगह में गंदगी तो जमती है साथ ही बाद में सफाई करने में भी बहुत परेशानी आती है। आज के इस लेख में हम आपको फर्श पर दीया रखने वाली जगह की सफाई के बारे में बताएंगे कि आप कैसे उस जगह की सफाई कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और सिरका या नींबू के रस का घोल
एक छोटी कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा, सिरका या फिर नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्रश या स्क्रबर की मदद से फर्श में लगा लें। फर्श में पेस्ट को लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ब्रश या तार वाले स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें। साफ करने बाद गीले कपड़े से पोंछ फर्श को साफ कर लें।
बाथरूम क्लीनर से करें दाग की सफाई
बाथरूम क्लीनर किसी भी चीज की सफाई के लिए बहुत बढ़िया है। फर्श हो या टाइल्स आप इससे बहुत आसानी से सफाई कर सकते हैं। बाथरूम क्लीनरकी कुछ बूंद तेल के दाग या चिपचिपे जगह पर डालकर ब्रश से फैला लें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब स्टील तार वाले स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें। सफाई के बाद पानी से धो लें या कपड़े से पोंछ कर साफ करलें।
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: पीतल और मिट्टी के ऑयली दीए को मिनटों में साफ करने के लिए बेहद कारगर हैं ये उपाय
कास्टिक सोडा और डिटर्जेंट से करें सफाई
तेल के चिपचिपाहट वाली जगह पर कास्टिक सोडा और डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड छिड़क दें। अब कुछ बूंद गर्म पानी डालकर छोड़ दें। 10 से 15 मिनट बाद स्टील के स्क्रबर या ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। सफाई के बाद गंदगी को पोंछ लें।
सफाई के पहले अपने हाथ में ग्लव्स जरूर पहनें नहीं तो हाथ ड्राई हो सकते हैं। इसके अलावा रोजाना आप डिटर्जेंट पानी से फर्श की सफाई करते रहेंगे तो फर्श में गंदे और चिपचिपे दाग नहीं लगेंगे।
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: कांसे के बर्तनों को साफ करने का ये तरीका आप जरूर जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों