कपड़ों के साथ-साथ बैग्स भी गंदे हो ही जाते हैं। आज कल के बीजी लाइफस्टाइल के चलते लोग चीजों की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। लोग गंदे कपड़ों को वाशिंग मशीन या फिर लॉन्ड्री वाले से साफ करवा लेते हैं। ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जो ऑफिस बैग्स को साफ नहीं कर पाते हैं। लंबे समय से बैग की सफाई न होने के कारण उसमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में आपके ऑफिस लैपटॉप बैग गंदा हो गया है, तो आपके लिए हम उसकी अच्छे से सफाई करने के तरीके बताएंगे। बताए गए तरीके से आप बैग में जमी धूल-मिट्टी और दूसरे मैल को भी फटाफट साफ कर सकते हैं।
बैग साफ करने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें
सफाई करने से पहले देखें कहीं बैग में कुछ जरूरी सामान तो नहीं है, साथ ही पैन, पैंसिल या स्कैच तो नहीं रह गया है। पैन या हाइलाइटर में यदि पानी पड़ जाते हैं, तो वे बैग को गंदा कर सकते हैं। इसके अलावा बैग के फैब्रिक का भी ध्यान रखें, लेदर के बैग को ज्यादा देर पानी में नहीं छोड़ सकते वे खराब हो सकते हैं। कई सारे बैग्स के अंदर में सोल होते हैं, जिसे पानी में घंटों रखने से खराब हो जाते हैं साथ ही इसे वॉशिंग मशीन में साफ करने से बचें।
बैग की सफाई के लिए इन सामग्री को इकट्ठा करें
- लिक्विड डिटर्जेंट
- 2 चम्मच कास्टिक सोडा
- सिरका
- बेकिंग सोडा
कैसे करें गंदे ऑफिस लैपटॉप बैग की सफाई
- बैग से सभी महत्वपूर्ण सामान को निकालकर अच्छे से झाड़ लें।
- अब एक टब में आधा टब पानी भरें और उसमें लिक्विड डिटर्जेंट, कास्टिक सोडा, सिरका और थोड़ा बेकिंग सोडा डालें।
- सभी को अच्छे से मिक्स करके उसमें बैग डालें और 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें।
- तीन से चार घंटों में बैग में जमे हुए मैल, धूल और मिट्टी सभी अच्छे से भीग जाएंगे।
- तीन से चार घंटे के बाद बैग को ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें।
- यदि आपके पास वाशिंग मशीन है तो बैग को वाशिंग मशीनमें डालकर साफ करें।
- पानी से अच्छे से धोएं और बैग को सुखा लें। एक दिन में आपके गंदे से गंदी बैग नए जैसे चमक जाएंगे।
बताए गए तरीके से आप अपने गंदे और चिपचिपे बैग को आसानी से साफ कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों