हवा में नमी होने की वजह से सर्दियों के मौसम में सिर्फ बाथरूम की दीवार या किचन की दीवार ही नहीं बल्कि अन्य कई जगहें फफूंदी के निशान पड़ जाते हैं। दीवार यह टाइल्स में लगी फफूंदी के निशान तो आसानी से हट जाते हैं, लेकिन जब फफूंदी के निशान कार की सीट में लगते हैं तो उसे साफ करना आसान नहीं होता है।
अगर कार की सीट लेदर या भी किसी सॉफ्ट फैब्रिक की हो तो निशान को साफ करने में और अधिक दिक्कत होती है। ऐसे में अगर आपके कार की सीट में फफूंदी के निशान पड़ गए हैं तो फिर इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।
जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कार की सीट पर लगी फफूंदी के निशान को आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
खाना बनाने या फिर घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आप इसके इस्तेमाल से कार की सीट पर लगी फफूंदी के निशान को भी आसानी से हटा सकते हैं। इससे सीट पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1 बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
- अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद मिश्रण में कॉटन बॉल को भिगोकर निशान वाले स्थान पर रगड़े।
सिकरे का उपयोग करें
बेकिंग सोडा के अलावा आप सिरके के लिए इस्तेमाल से भी कार की सीट पर लगी फफूंदी के निशान को आसानी से हटा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से लेदर या फिर किसी अन्य सॉफ्ट फैब्रिक की सीट कभी भी ख़राब नहीं होगी। इसके लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1 बर्तन में 2 चम्मच सिरके को डालें।
- अब सिकरे में कॉटन बॉल को अच्छे से भिगोकर निशान वाले स्थान पर रगड़े।
- आप चाहें तो बेकिंग सोडा या फिर सिकरे का स्प्रे बनाकर भी निशान को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल
बेकिंग सोडा और सिरके से फफूंदी के निशान को साफ करने के बाद सीट को ड्राई यानी सुखाने करने आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सीट ख़राब भी नहीं होगी और किसी भी तरह की बदबू भी नहीं आएगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- इसके लिए सबसे पहले हेयर ड्रायर को मीडिया हीट पर सेट कर लें।
- अब ड्रायर को निशान वाले स्थान पर प्रेस करें।
- अब आपको लगे कि सीट में कोई नमी नहीं बची है तो आप ड्रायर का इस्तेमाल बंद कर सकते हैं।
इन टिप्स को भी करें फॉलो
- कार की सीट से फफूंदी के निशान को हटाने के लिए आपको अन्य टिप्स को भी फॉलो करना चाहिए। जैसे-
- सप्ताह में एक से दो बार कार के अंदर की सफाई ज़रूर करें।
- सीट पर किसी भी तरह की फूड्स खाने से बचें।
- समय-समय धूप में कार को खाड़ी करके शीशा डाउन कर दें ताकि नमी दूर हो जाए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freewayinsurance,mynordicrecipes)