कार से बदबू आना कोई बड़ी बात नहीं है। खासकर सर्दियों के मौसम में हवा में नमी होने की वजह से कार से बार-बार बदबू आने लगती है। कार से दुर्गंध आने की वजह से कई बार बैठने का भी मन नहीं करता है। कई बार कोई मेहमान कार में बैठता है तो बदबू आने की वजह से शर्मिंदा भी होना पड़ता है।
ऐसे में अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कार से आने वाली दुर्गन्ध से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं तो फिर अब आपको शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं है।
जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके कार से आने वाली बदबू को आप आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
सबसे पहले करें ये काम
कार से बदबू दूर करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे- जब भी आप कार को पार्क करते हैं तो विंडो को हल्का डाउन कर के छोड़ दें। आपको बता दें कि ऐसा करने पर कार के अंदर मौजूद नमी दूर रहती है और कार से बदबू नहीं आती है।
इसके अलावा अगर आप कवर का इस्तेमाल करते हैं तब भी आप इस टिप्स को ज़रूर फॉलो करें। इस्तेमाल करने से 10-15 मिनट पहले कार के सभी दरवाजे को खुला भी छोड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कार से चिपचिपापन दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स
कपूर का करें इस्तेमाल
पूजा-पाठ में आप हर रोज कपूर का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से सर्दियों में कार से आने वाली बदबू को भी आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 3-4 कपूर को बराबर-बराबर हिस्से में तोड़ लें।
- अब सभी कपूर को छोटे-छोटे पेपर में लपेटकर कर कार के सभी हिस्सों में रख दें।
- इस प्रक्रिया को आप रात के समय करें और सुबह में कपूर में हटा दें। (कार से जंग हटाने के टिप्स)
- इससे कार से किसी भी तरह की बदबू नहीं आएगी।
एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
कार से बदबू दूर करने के लिए आप कपूर के अलावा एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बदबू तो दूर होती है साथ में कार हर समय सुगंधित भी रहती है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- इसके लिए सबसे पहले 1-2 चम्मच एसेंशियल ऑयल किसी बाउल में निकाल लें।
- अब ऑयल में कॉटन बॉल्स को अच्छे से भिगोकर कार की सीट या मैट के नीचे रख दें।
- कार से बदबू को दू करने के लिए आप एसेंशियल ऑयल और पानी का स्प्रे बनाकर भी छिड़काव कर सकते हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- सर्दियों में कार से बदबू नहीं आए इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-
- अगर आप कार के अंदर फ़ास्ट फ़ूड खाते रहते हैं तो फिर आपको इस आदत को बदने की ज़रूरत है।
- अगर कार में पालतू जानवर को लेकर चलते हैं तो उसके लिए अलग से स्थान ज़रूर बनाएं।
- समय-समय पर कार की सीट, मैट आदि चीजों की सफाई करते रहे। (कार के फ्लोर मैट्स की सफाई के हैक्स)
- एसेंशियल ऑयल की एक से दो बूंद कार के ac में भी डाल सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@chipsaway,prod.static)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।