Cleaning Tips: छोटे बच्चों की स्कूल की बोतल को इस 1 चीज से करें साफ, दिखेगी नयी

How to Clean Water Bottles: बच्चों की पानी की बोतल पर अक्सर गंदे निशान लग जाते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप इस बोतल को कैसे साफ कर सकते हैं। 

 
What is the best thing to clean water bottles with

How to Clean Water Bottles: बच्चे स्कूल ढेर सारी चीजें ले जाते हैं। फिर चाहे बैग हो, टिफिन या पानी की बोतल। छोटे बच्चे अक्सर पानी की बोतल को गंदा कर देते हैं, जिसे आप बहुत कोशिशों के बाद भी साफ नहीं कर पाते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप गंदी पानी की बोतल को कैसे साफ कर सकते हैं।

डिटर्जेंट के घोल से साफ करें पानी की बोतल (How to Clean Children Water Bottles)

How to Clean Children Water Bottles

डिटर्जेंट के घोल की मदद से आप पानी की बोतल से आसानी से साफ कर सकते हैं। आपको बस एक बाउल पानी लेना है और उसमें 1 चम्मच डिटर्जेंट डालना है। अब इस पानी में आधे नींबू का रस डालें और लिक्विड से पानी की बोतल को साफ करे।

डिटर्जेंट और बेकिंड सोडा से साफ करें पानी की बोतल (Clean Children Water Bottles with Baking Soda)

आप बेकिंड सोडा की मदद से भी आप पानी की बोतल को साफ कर सकते हैं। आपको बस 1 बाउल में पानी लेना है और 2 चमम्च बेकिंड सोडा पाउडर डालना है। अब इस घोल से पानी की बोतल पर स्क्रब की मदद से रब करें। ऐसा करने से आपकी पानी की बोतल चमक उठेगी।

सिरके से हटाएं बोतल पर लगे जिद्दी दाग (Best Things To Clean Water Bottles)

Best Things To Clean Water Bottles

बोतल पर लगे जिद्दी दागों को आप सिरके की मदद से भी साफ कर सकते हैं। बहुत बार कलर जैसी चीजें बच्चों की पानी की बोतलों पर लग जाती है, जिसे हटाने के लिए आप सिरके के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बच्चों की स्कूल की बोतल को इस चीज से ना करें साफ (How to Make School Water Bottle New)

इन सभी हैक्स के अलावा बच्चों की स्कूल की बोतल को साफ करते वक्त कभी लोहे के स्क्रब का इस्तेमाल ना करें। इससे बोतल पर निशान लग जाते हैं और वो गंदी दिखती है। (घर पर बनाएं बच्चों के लिए स्कूल बैग)

इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं प्लास्टिक की बोतल पर बनी लाइन्स का कारण?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP