अक्सर लोग अपने सोने के झुमकी को लेकर परेशान रहते हैं। क्योंकि इन्हें हर दिन पहनना होता है और कुछ समय बाद इसकी चमक कम हो जाती है। ऐसे में फिर आपने सोने के टॉप्स पहने हैं या नकली समझना मुश्किल हो जाता है।
बार-बार पानी लगने की वजह से सोना हो या चांदी, उनका रंग फीका पड़ना ही है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही अपने सोने के झुमकी और टॉप्स को बिल्कुल नए जैसा चमका पाएंगे।
चायपत्ती करेगी सोने को चमकाने में मदद
आप घर पर ही कुछ आसान तरीके से अपने सोने के आभूषण को साफ कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक पैन में 1 बड़ा ग्लास पानी लेना है।
- फिर उसमें 2 चम्मच चाय पत्ती डालें।
- जब तक पानी का रंग गहरा काला नहीं हो जाता, तब तक उसे उबालते रहें।
- रंग गाढ़ा हो जाने पर आप पानी को छान लें। (गोल्ड खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें)
- इसके बाद आपको एक बर्तन में 1-1 चम्मच बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर मिलाना है।
- फिर इसमें चायपत्ती के पानी में मिक्स कर दें।
- इसके बाद पानी के थोड़ा ठंडा होने पर इसमें अपने सोने के झुमके और टॉप्स को डालें।
- 15 मिनट तक सोने के आभूषण को इसी में रहने दें।
- फिर एक मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें।
- साफ करने के बाद झुमके और टॉप्स को कुछ देर के लिए नॉर्मल पानी में रख दें।
- अब इसे सूती कपड़े से पोंछ लें, इस तरह आपके सोने के आभूषण बिल्कुल नए जैसे हो जाएंगे।
हल्दी से चमकाएं सोने के आभूषण
आप अपने सोने के आभूषणों को हल्दी की मदद से भी चमका सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको
- एक बर्तन में थोड़ा पानी लेना है, अब इसमें 2 चम्मच चायपत्ती डालकर धीमी आंच पर पकाएं। पानी गाढ़ा होने पर बेकिंग सोडा और हल्दी मिलाएं। (इन टिप्स की मदद से सोने के गहने फिर से चमक उठेंगे)
- फिर गैस बंद कर दें और पानी थोड़ा ठंडा होने पर इसमें अपने सोने के आभूषण 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें। फिर इन्हें पानी से निकालकर दूसरे बर्तन में रखें और ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें
- इस तरह आपके सोने के झुमके बिल्कुल नए जैसे चमक जाएंगे।
नींबू से ऐसे चमकाएं
- आप सोने को झुमकों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको गर्म पानी में 2 नींबू निचोड़ लें। फिर गैस बंद करें उनमें सोने के झुमके और टॉप्स को डाल दें।
- फिर 10 से 15 मिनट तक रखने के बाद आप इसे ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें।
- इस तरह आपकी ज्वेलरी बिल्कुल नए जैसी हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों