दरवाजे की जाली में फंस गई है गंदगी, 10 मिनट में इस होममेड सॉल्यूशन से कर सकती हैं चकाचक साफ

How to clean doors and window lattice: दरवाजे और खिड़की की जाली बहुत बारीक होती है, जिसमें एक बार गंदगी फंस जाए तो निकलने का नाम नहीं लेती है। यहां हम एक होममेड सॉल्यूशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दरवाजे में फंसी महीनों की गंदगी को मिनटों में साफ करने में मदद कर सकता है। 
image

Tips to clean door net:घर में बाहर से आने वाली धूल और मिट्टी को रोकने का काम दरवाजे की जाली करती है। लेकिन, घर की सफाई में सबसे ज्यादा इसी जाली को इग्नोर किया जाता है। जी हां, हम चलते-फिरते दरवाजे को कपड़े से पोछ देते हैं, पर जाली को भूल जाते हैं। सफाई की कमी की वजह से दरवाजे की जाली में धूल-मिट्टी और गंदगी जम जाती है, जो समय के साथ मैल में बदल जाती है। यह गंदगी और मैल सिर्फ देखने में बुरी नहीं लगती है, बल्कि जाली से आने वाली रोशनी और हवा भी इसकी वजह से रुकती है। ऐसे में दरवाजे की जाली की सफाई जरूरी हो जाती है।

दरवाजे की जाली की सफाई की बात करना जितना आसान काम लगता है, उतना इसे करना होता नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जाली बहुत बारीक होती है और इसमें फंसी गंदगी को निकालना आसान नहीं होता है। अगर आपको भी दरवाजे की जाली की सफाई मुश्किल लगती है, तो यहां हम एक ऐसे होममेड क्लीनिंग सॉल्यूशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप मिनटों की मेहनत में क्लीनिंग कर सकती हैं।

दरवाजे की जाली साफ करने का आसान तरीका

tricks to clean door

दरवाजे की जाली की सफाई करने के लिए यहां जिस होममेड सॉल्यूशन के बारे में बताने जा रहे हैं वह बिल्कुल भी महंगा नहीं है। यह घर में रखी या बाजार से सस्ते में आनी वाली चीजों से बनकर तैयार हो सकता है और 10 मिनट की मेहनत में दरवाजे की जाली साफ कर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि जाली की सफाई के लिए क्लीनिंग लिक्विड किन चीजों से तैयार किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: 5 रुपये की इस चीज से चमक उठेंगे आपके घर के लकड़ी के खिड़की-दरवाजे, लगने लगेंगे नए

सामग्री

1 से 2 चम्मच टाटरी पाउडर
2 से 3 चम्मच लिक्विड सोप
1/2 कप चाय का पानी
एक स्प्रे बोतल
एक टूथब्रश
एक सूती कपड़ा
और नारियल तेल

होममेड क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाने की विधि

क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरा लें और उसमें टाटरी पाउडर, लिक्विड सोप, चाय का पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। मिक्स करने के बाद इसे स्प्रे बोतल में डाल दें। अब आपका होममेड क्लीनिंग लिक्विड या सॉल्यूशन बनकर तैयार हो गया है।

कैसे करें दरवाजे की जाली साफ?

होममेड क्लीनिंग लिक्विड को स्प्रे बोतल की मदद से दरवाजे की जाली पर अच्छी तरह से स्प्रे करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट के बाद एक टूथब्रश लें और उसकी मदद से जाली को अच्छी तरह से रगड़ें। इसके बाद सूती कपड़ा लें और उसे हल्का गीला कर लें और जाली को पोछें। गीले कपड़े से पोछने के बाद जाली को एक सूखे कपड़े से भी पोछ लें।

आखिरी में एक कटोरी में नारियल तेल निकाल लें और टूथब्रश या हाथ की मदद से जाली पर लगाएं। ऐसा करने से जाली जंग से बच सकती है।

इन तरीकों से कर सकती हैं दरवाजे की जाली साफ

मिट्टी का तेल

how to clean door net

दरवाजे की जाली साफ करने में मिट्टी का तेल भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कपड़ा लें और उसपर थोड़ा-सा मिट्टी का तेल डाल लें। अब इस कपड़े से जाली को अच्छी तरह से पोछें। यह गंदगी को काटने और जाली को जंग लगने से बचा सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या घर के लकड़ी के दरवाजे दिखने लगे हैं पुराने? नारियल तेल की इस आसान ट्रिक से दिख सकते हैं नए जैसे

टूथपेस्ट या शेविंग क्रीम

सफाई में टूथपेस्ट और शेविंग क्रीम भी काम आ सकती है। जाली की सफाई करने के लिए एक कटोरी में थोड़ी-सी टूथपेस्ट या शेविंग क्रीम निकाल लें और उसमें थोड़ा-सा पानी मिला लें। टूथपेस्ट या शेविंग क्रीम का पेस्ट बना लें और उसे किसी पुराने ब्रश की मदद से दरवाजे की जाली पर लगाएं। पेस्ट लगाने के बाद 10 मिनट के लिए दरवाजे को छोड़ दें और फिर एक गीले कपड़े की मदद से दरवाजा पोछ लें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • दरवाजे साफ करने के लिए कौन-सा रसायन सबसे अच्छा है?

    दरवाजे की सफाई पानी और लिक्विड सोप की मदद से की जा सकती है। लेकिन, अगर डीप क्लीनिंग करना चाहते हैं तो घर पर टाटरी, चाय पत्ती का पानी और लिक्विड सोप का मिक्सचर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • गंदे ग्रिल गेट को कैसे साफ करें?

    गंदे ग्रिल गेट को साफ करने में पुराने टूथब्रश की मदद ली जा सकती है। इसे क्लीनिंग लिक्विड में डुबोकर जाली पर रगड़ें और फिर हल्के गीले कपड़े से जाली को अच्छी तरह पोछ लें।
  • दरवाजे-खिड़की की जाली कैसे साफ करें?

    दरवाजे की जाली साफ करने के लिए आप घर पर लिक्विड सॉल्यूशन बना सकती हैं। क्लीनिंग लिक्विड सॉल्यूशन बनाने के लिए टाटरी, लिक्विड सोप और चाय के पानी की जरूरत होगी।