5 रुपये की इस चीज से चमक उठेंगे आपके घर के लकड़ी के खिड़की-दरवाजे, लगने लगेंगे नए

घर के खिड़की-दरवाजें लकड़ी के हैं और उनकी चमक फीकी पड़ गई है, तो लेख में बहुत ही सस्‍ता क्‍लीनर बनने का तरीका बताया गया है, जो घरेलू चीजों से ही तैयार हो जाएगा और लागत भी कम आएगी। 
image

घर की साफ-सफाई पर हम कितना ही ध्‍यान क्‍यों न दे लें घर के कोने कूचे साफ होने से रह ही जाते हैं। खासतौर पर घर के खिड़की-दरवाजे अगर लकड़ी के हैं, तो उनकी सफाई पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं जाता है। ऐसे में धूल की परतें जमती रहती हैं और लकड़ी की चमक जाती रहती हैं। वैसे तो बाजार में आपको महंगे क्‍लीनर और पॉलिश आदि मिल जाएंगी, मगर इनका रोज इस्‍तेमाल करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। इसलिए आप घर पर ही ऐसे क्‍लीनिंग सॉल्‍यूशन तैयार कर सकते हैं, जो आपके लकड़ी के खिड़की दरवाजों को बहुत अच्‍छी तरह से साफ भी कर सकते हैं और उनकी चमक भी बढ़ा सकते हैं। इस आसान और किफायती उपाय से आप लकड़ी के दरवाजों और खिड़कियों को घर पर ही प्राकृतिक तरीके से चमका सकते हैं। आइए जानते हैं इस जादुई क्लीनिंग सॉल्यूशन को बनाने की विधि, इसके फायदे और लकड़ी की सफाई के अन्य आसान टिप्स।

सामग्री

  • 1 मग पानी
  • 1 बड़ा चम्‍मच सिरका
  • 10 बूंद ऑलिव ऑयल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

बनाने की विधि:

  • सबसे पहले एक बाउल में पानी लें और उसमें सिरका डालें।
  • अब इसमें ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अच्छे से हिला लें ताकि सारी चीजें आपस में अच्छे से मिल जाएं।
  • इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें ताकि इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।

कैसे करें लकड़ी के दरवाजों और खिड़कियों की सफाई?

decontamination-metal-door-handle-removing-germs-from-handle-front-door-spray-with-sanitizer-rag-woman-s-hand-cleaner-is-cleaning-apartment-blue-gloves_431724-4459

  • सबसे पहले लकड़ी की सतह पर जमी धूल को एक सूखे कपड़े या ब्रश की मदद से हटा लें।
  • अब तैयार किया गया सॉल्यूशन लकड़ी की सतह पर हल्के से स्प्रे करें।
  • एक सूखे मुलायम कपड़े की मदद से गोलाई में रगड़ते हुए लकड़ी को पोंछें।
  • अगर लकड़ी की सतह बहुत ज्यादा गंदी है, तो थोड़ा ज्यादा सॉल्यूशन लगाकर धीरे-धीरे साफ करें।
  • लकड़ी पर चमक बनाए रखने के लिए हर हफ्ते एक बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

इस घरेलू क्लीनिंग सॉल्यूशन के फायदे

  • सिर्फ 5 रुपये की लागत से बने इस क्‍लीनर से आपके घर का लकड़ी का फर्नीचर और दरवाजे नए जैसे दिखेंगे।
  • इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होते, जिससे लकड़ी की सतह सुरक्षित रहती है।
  • सिरका और नींबू का रस लकड़ी पर जमी गंदगी को हटाने में मदद करते हैं, जबकि ऑलिव ऑयल लकड़ी में नमी बनाए रखता है और उसे चमकदार बनाता है।
  • यह मिश्रण बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने से रोकता है, जिससे लकड़ी ज्यादा समय तक अच्छी रहती है।
  • इस होमेड सॉल्यूशन को हर तरह के लकड़ी के सामान को चमकाने के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

लकड़ी की देखभाल के लिए अन्य आसान टिप्स

  • अगर आपके पास ऑलिव ऑयल नहीं है, तो आप सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • चायपत्ती (टी बैग्स) को पानी में उबालकर उसके पानी से में भी आप सिरका और नींबू का रस मिलाकर खिड़की दरवाजों को साफ कर सकते हैं।
  • अगर लकड़ी के खिड़की दरवाजों पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे पड़ गए हैं, तो बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर उससे इन्‍हें साफ किया जा सकता है।
  • लकड़ी को पॉलिश करने के लिए अलसी के तेल का इस्तेमाल भी एक लोकप्रिय उपाय है।

अब आपको अपने घर के लकड़ी के दरवाजों और खिड़कियों को चमकाने के लिए महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 5 रुपये में आप इस क्‍लीनर को घर पर ही बना सकते हैं।

इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। आपके विचार भी हमारे लिए बहुत कीमती हैं, इसलिए ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्‍स में अपने मन की बात लिखें और हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP