Smartwatch Cleaning Hacks:स्मार्टवॉच आजकल ट्रैंड में है। हालांकि, एक समय के बाद स्मार्टवॉच के पट्टे पर गंदे निशान लग जाते हैं और उसकी सारी शो खराब हो जाती है। स्मार्टवॉच को गंदा होने से आप कैसे बचा सकते हैं और इसे साफ करने के आसान हैक्स आप इस आर्टिकल में जानें।
स्मार्टवॉच गंदी क्यों होती है?
स्मार्टवॉच और नार्मल घड़ी के पट्टे में बहुत अंतर होता है। ज्यादातर स्मार्टवॉच के पट्टों का रंग भी लाइट होता है, जिस वजह से वो बहुत जल्दी गंदी हो जाती है। शुरुआत में स्मार्टवॉच पर लगे निशान नजर आ नहीं आते हैं और एक समय के बाद जिद्दी हो जाते हैं।
स्मार्टवॉच को डिटर्जेंट के घोल से करें साफ
- स्मार्टवॉच को साफ करने का सबसे आसान तरीका है कि आप डिटर्जेंट के घोल की मदद लें। आपको बस एक छोटी कटोरी में पानी लेकर उसमें थोड़ी सा डिटर्जेंट डालना है।
- अब कॉटन की मदद से लिक्विड को स्मार्टवॉच के पट्टे पर लगाएं और उसे आसानी से साफ कर लें। लास्ट में पूरी घड़ी को सुखे कपड़े से साफ करें और फिर यूज करें।
स्मार्टवॉच पर लगे जिद्दी निशान कैसे हटाएं?
- स्मार्टवॉच पर लगे जिद्दी निशानों को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस पानी गर्म करके उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालना है।
- इसके बाद नींबू के रस की कुछ बूंदे भी आप लिक्विड में डाल सकते हैं। ऐसा करने से आपकी स्मार्टवॉच पर लगे निशान आसानी से साफ हो जाएंगे और वो चमक उठेगी।
स्मार्टवॉच को धोते वक्त किस बात का रखें ध्यान
- जरूरी नहीं है कि सारी स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ हो, इसलिए आप कभी भी स्मार्टवॉच को पानी में ना डालकर ना धोएं।
- इसके साथ-साथ आप स्मार्टवॉच को स्क्रब से साफ करने से बचें। ऐसा करने से आपकी वॉच पर स्क्रैच लग सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों