डिटर्जेंट या विनेगर नहीं.. अब ऑफिस बैग पर लगे गहरे दाग को यूं दूर कर सकता है यह नुस्खा

ऑफिस बैग पर लगे जिद्दी दागों को हटाने में आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां डिटर्जेंट या विनेगर के इस्तेमाल किए बिना ही ऑफिस बैग को साफ करने के तरीके बताएंगे। इस आर्टिकल में कुछ देसी नुस्खे दिए गए हैं, जिससे बैग के फैब्रिक को नुकसान पहुंचाए बिना ही आप दागों को प्रभावी ढंग से हटा सकते हैं।
Office Bag cleaning Tips

ऑफिस बैग हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है, क्योंकि हर दिन लैपटॉप और लंच आदि रखने के लिए हम सभी बैग कैरी करते हैं। मीटिंग्स से लेकर कैफे तक, हर जगह ऑफिस बैग हमारे साथ होता है। ऐसे में, रोजाना धूल आदि पड़ने से बैग पर दाग लगना स्वाभाविक है। कई बार तो दाग इतने गहरे हो जाते हैं कि इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है। अक्सर लोग इन दागों को हटाने के लिए डिटर्जेंट या विनेगर जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, पर कई बार ये चीजें गहरे दागों पर काम नहीं करती हैं या फिर बैग के फैब्रिक को नुकसान पहुचा देती हैं। अगर आपके पसंदीदा ऑफिस बैग पर भी कोई जिद्दी या गहरा दाग लग गया है और आप इसे हटा नहीं पा रही हैं, तो चलिए हम आपकी इसमें मदद करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे अचूक नुस्खे के बारे में बताएंगे, जो डिटर्जेंट और विनेगर के बिना भी आपके बैग के गहरे दागों को आसानी से छुड़ा सकता है और उसे फिर से नया जैसा चमका सकता है। खास बात यह है कि ये तरीका आपके बैग के फैब्रिक के लिए भी सुरक्षित है। तो आइए बिना देर किए अब इस आसान और असरदार घरेलू उपाय के बारे में जानते हैं।

पेट्रोलियम जेली से करें ऑफिस बैग की सफाई

आपके घर में मौजूद साधारण पेट्रोलियम जेली आपके ऑफिस बैग पर लगे गहरे दागों को हटाने का एक अद्भुत और अप्रत्याशित उपाय है। पेट्रोलियम जेली में ऐसे गुण होते हैं, जो तेल-आधारित दागों को घोलने और उन्हें सतह से हटाने में मदद करते हैं। साथ ही, यह फैब्रिक को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं। यह तरीका बेहद सरल है और आपके बैग को बिना किसी नुकसान के साफ कर सकता है।

how to clean dirty office bags

ऑफिस बैग से गहरे दाग हटाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कैसे करें?

स्टेप 1- सबसे पहले, बैग पर लगे गहरे दाग वाले हिस्से पर थोड़ी मात्रा में पेट्रोलियम जेली लगाएं। दाग के आकार के हिसाब से जेली की मात्रा लें, लेकिन बहुत ज़्यादा न लगाएं।

स्टेप 2- अब मुलायम, साफ कपड़े से पेट्रोलियम जेली को दाग पर गोल-गोल घुमाते हुए या हल्के हाथों से रगड़ते हुए फैलाएं। आप देखेंगे कि दाग धीरे-धीरे ढीला पड़ रहा है और कपड़े पर आ रहा है। इस प्रक्रिया को कुछ मिनटों तक जारी रखें।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस लैपटॉप बैग हो गए हैं गंदे, तो इन टिप्स से करें क्लीन

स्टेप 3- जब आपको लगे कि दाग काफी हद तक हट गया है या हल्का हो गया है, तो सूखे, साफ कपड़े से अतिरिक्त पेट्रोलियम जेली और दाग के अवशेषों को पोंछ लें।

स्टेप 4- अब हल्के नम कपड़े से उस जगह को धीरे से पोंछें ताकि पेट्रोलियम जेली का कोई भी अवशेष हट जाए और दाग पूरी तरह से साफ हो जाए। ज़्यादा पानी का इस्तेमाल न करें, कपड़ा केवल नम होना चाहिए।

स्टेप 5- अंत में, एक सूखे कपड़े से उस जगह को अच्छी तरह से पोंछकर सुखा लें। बैग को हवादार जगह पर रखें ताकि वह पूरी तरह सूख जाए।

इसे भी पढ़ें-सिरका और बेकिंग सोडा ही नहीं.. इन 2 चीजों का इस्तेमाल करके भी हटा सकते हैं ऑफिस बैग से फफूंदी

ऑफिस बैग साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

easy hacks to clean office bags

  • हमेशा बैग के हिडन हिस्से पर इस नुस्खे को पहले आजमाकर देखें कि पेट्रोलियम जेली फैब्रिक को नुकसान नहीं पहुंचा रही है या रंग नहीं बदल रही है।
  • पेट्रोलियम जेली का उपयोग हमेशा कम मात्रा में करें। जरूरत पड़ने पर ही और लगाएं।
  • दाग को जोर से रगड़ने से बचें, खासकर नाजुक फैब्रिक पर बिल्कुल भी यह काम न करें। इससे फैब्रिक खराब हो सकता है। हमेशा हल्के हाथों से काम करें।
  • बैग को सीधे धूप में सुखाने से बचें, क्योंकि इससे फैब्रिक का रंग उड़ सकता है या वह खराब हो सकता है। उसे प्राकृतिक रूप से हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस के हैंड बैग पर लगे गंदे दाग को मिनटों में साफ करेगी यह 1 सफेद चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP