How to clean cooler grass pad: इस समय देश के लगभग हर हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से इस कदर परेशान है कि कई लोगों ने महीने भर के लिए पहाड़ों में अपना घर बना लिया है।
हाल में ही खबर आई थी कि भीषण गर्मी की वजह से कई लोगों की जान तक चली गई है। इस भीषण गर्मी से बचने के लिए कई लोग एसी और कूलर की दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े हुए मिल जाएंगे।
गर्मी में बचने के लिए कई लोग कूलर का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कूलर की घास को समय-समय पर साफ नहीं करते हैं, तो गंदगी जम जाती और ठंडी हवा भी नहीं लगती है।
इस आर्टिकल में हम आपको दो ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके कूलर की घास को चंद मिनटों में साफ करके एसी से भी अधिक ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
कूलर की घास को साफ करना कोई बड़ा काम नहीं है, लेकिन इसे साफ करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले कूलर की घास को पानी से भिगोकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
अगर कूलर की घास को साफ करने के पहले पानी में भिगोकर रखते हैं, तो घास में मौजूद गंदगी फूल जाती है, जिसके चलते बाद में आसानी से गंदगी साफ हो जाती है। आप पानी को गुनगुना करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई
कूलर की घास को चंद मिनटों में साफ करके आप चमकाना चाहते हैं, तो घर में मौजूद बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से कपड़े में लगे चाय, कॉफी और सब्जी आदि के दाग हटाने के लिए आपने कई कई इस्तेमाल किया होगा। कूलर की घास को साफ करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
यह विडियो भी देखें
खाना बनाने या घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार विनेगर का इस्तेमाल किया होगा। विनेगर के इस्तेमाल से सिर्फ घर का फर्श नहीं, बल्कि कूलर की घास को साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में कमरे और किचन की सफाई के नाम से आता है आलस? इन आसान टिप्स को फॉलो कर झटपट निपटाएं काम
बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर के इस्तेमाल से कूलर की घास को चंद मिनटों में साफ करके ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। इसकी लिए 1-2 लीटर पानी में २०३ चम्मच बेकिंग सोडा और 1-2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर का घोल तैयार कर लीजिए।
बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर का घोल तैयार करने के बाद किसी बर्तन में रखकर 5 मिनट के लिए गुनगुना कर लें। अब इस मिश्रण को कूलर की घास पर डालकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट बाद वाटर जेट या क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।