
क्या आपके घर में लगे झूमर हो रहे हैं गंदे, क्या आप भी घर के झूमर की सफाई खुद से करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। दिवाली के समय पूरे घर के साथ झूमर की सफाई करना बिल्कुल भी न भूलें। झूमर आपके घर को अलग लुक देता हैं। ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि झूमर सुदंर दिखने के साथ साफ भी रहें। चलिए जानते हैं झूमर की सफाई कैसे करें।

झूमर की सफाई करने से पहले झूमर में लगे लाइट को बंद कर दें। ताकि वह ठंडा हो सके इससे आप आसानी से सफाई कर सकते हैं।
आपको झूमर साफ करने के लिए सीढ़ी लगानी होगी। ख्याल रखें कि आप अच्छे से सीढ़ी पर चढ़ें। आप सीढ़ी को ऐसी ऊंचाई पर लगाएं जो झूमर के सभी हिस्सों तक पहुंचने के लिए आरामदायक हो।
इसे भी पढ़ें-झूमर से अपने घर को सजाएं, इन डिजाइन्स को कर सकती हैं फॉलो
अब आपके पास कांच को साफ करने वाला क्लीनर और साफ सूती कपड़ा होना चाहिए। सूती कपड़े में क्लीनर को लगाएं और उससे आप झूमर की सफाई करें। ऐसे में झूमर में लगे सभी धूल और दाग निकल जाएंगे।
जब आप झूमर साफ कर रहें होंगे तो आपको मास्क पहनना होगा। वरना सारी गंदगी आपके चेहरे पर आ जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-घर की साफ-सफाई करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां
क्रिस्टल को साफ करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है लेकिन एक बार साफ करने के बाद ये करीब साल भर तक गंदा नहीं होता। कोशिश करें कि घर के जिस भी जगह में झूमर लगा है उन कमरो के खिड़की को ज्यादा न खोलें। ऐसे में झूमर गंदा नहीं होगा।
अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही व्रत की रेसिपीज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।