कैसे पता करें आधार-पैन कार्ड कहां हो रहा इस्तेमाल? जानें चेक करने का तरीका

अगर आप बिना सोचे-समझे अपने आईडी कार्ड जैसे आधार और पैन कार्ड दे देते हैं, तो बता दें कि यह आपके लिए फ्राड के कारण बन सकता है। वहीं कई बार यह भी देखने को मिलता है कि हमारा आधार और पैन कार्ड कोई और इस्तेमाल कर होता है। नीचे जानिए कैसे चेक सकते हैं-
how to check Aadhaar authentication history

आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड का हर एक छोटी-छोटी पर इस्तेमाल होता है। बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने तक, इन सभी जगहों पर ये कागज हमारी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। लेकिन इनके बढ़ते इस्तेमाल से हमें याद भी नहीं रहता है कि हमने कब और कहां इसका इस्तेमाल किया है। अब ऐसे में इनके गलत जगह पर इस्तेमाल का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में इस बात खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है कि आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है ताकि किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बच सकें।

अगर आप इन सभी खतरों से खुद को बचाकर रखना चाहते हैं, तो इसे समय-समय पर चेक करते रहे कि डॉक्यूमेंट कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है। इस लेख में आज हम आपको सरल तरीके के बारे में बताने जा रहे कैसे चेक इन दोनों डॉक्यूमेंट की हिस्ट्री-

आधार कार्ड के इस्तेमाल की हिस्ट्री कैसे चेक करें?

How do I check if my PAN card is being misused

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद My Aadhaar सेक्शन पर जाकर Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर जाकर 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चर कोड दर्ज करें।
  • अब Send OTP पर क्लिक कर इसे दर्ज करें
  • इसके बाद आप अपनी ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देखना चाहते हैं।
  • इस प्रोसेस को अपनाकर आप 6 महीने तक की हिस्ट्री देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कब और क्यों सरेंडर करना पड़ता है PAN Card? जानिए इससे जुड़े नियम

पैन कार्ड के इस्तेमाल की हिस्ट्री कैसे पता करें?

How do I know my pan card is misused

  • पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले सिबिल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद CIBIL, Experian या Equifax जैसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  • अब यहां पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि और पैन नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको रिपोर्ट के लिए भुगतान करना होगा।
  • क्रेडिट रिपोर्ट में आपके सभी लोन क्रेडिट कार्ड और अन्य वित्तीय लेन-देन की जानकारी होती है।
  • अगर आपको कोई ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड दिखे जो आपने नहीं लिया है तो इसका मतलब है कि पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

नोट- अगर आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई भी गलत जानकारी मिलती है तो तुरंत उस क्रेडिट ब्यूरो और रिलेटेड बैंक से संपर्क करें। इसके बाद कंप्लेन फाइल करें।

इसे भी पढ़ें-पूरी जिंदगी में केवल 1 बार ही बदली जा सकती है आधार कार्ड की ये जानकारी? आधा भारत है इससे अनजान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP