LIC Policy Status: अगर आपने जीवन बीमा निगम के तहत पॉलिसी लिया है और आप अपनी पॉलिसी का रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इन आसान तरीकों से आप जीवन बीमा निगम के तहत ली गई पॉलिसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक शर्त है कि आपका मोबाइल नंबर आपके एलआईसी पॉलिसी से जुड़ा होना चाहिए।
मार्केट में ऐसी बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनियां हैं, लेकिन एलआईसी पॉलिसी लोगों के लिए आज भी एक सुरक्षित निवेश का ऑप्शन माना जाता है। सेविंग करने के लिए लोग एलआईसी पॉलिसी ही लेना उचित समझते हैं। एलआईसी के पास ऐसे बहुत सारे प्लान मौजूद होते हैं, जो किसी भी कैटेगरी के कस्टमर्स को निवेश करने का अच्छा मौका देती है। आप इसमें छोटी बचत से लेकर बड़ी से बड़ी बचत तक कर सकते हैं। वहीं, अगर आपने भी पहले से ही एलआईसी की पॉलिसी ली हुई है, तो आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से अपनी पॉलिसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
LIC मोबाइल नंबर लिंक करने का प्रोसेस
- सबसे पहले LIC की वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर आपको 'कस्टमर सर्विस' का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपको 'अपडेट योर कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन' का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- नए विंडो में एक पेज खुलेगा, यहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी, जैसे: पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल पता
- सारी जानकारी भरने के बाद 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
- OTP दर्ज करें और 'वैलिडिटी' बटन पर क्लिक करें।
- 'मोबाइल नंबर अपडेट' पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर को LIC पॉलिसी के साथ अपडेट कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: LIC Kanyadan Policy: 70 रुपये बचाने पर बेटी की शादी पर मिलेंगे 14 लाख रुपये
एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए, ये तरीके अपनाए जा सकते हैं
- एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर आपको 'पॉलिसी स्टेटस' का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- अपना नाम, पॉलिसी नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी भरें।
- आप 'नए यूजर्स' के तौर पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपनी पॉलिसी का स्टेटस देखने के लिए लॉगिन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
एसएमएस के जरिए भी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक किया जा सकता है।
- यह सबसे आसान तरीका है। आपको बस अपना पॉलिसी नंबर याद रखना होगा।
- इसके लिए, मोबाइल में सेंड एसएमएस वाले सेक्शन में जाएं।
- कंपोज एसएमएस पर क्लिक करें।
- बॉक्स में ASKLIC XXXXXXXX STAT फॉर्मेट में टाइप करें और 9222492224 या 56767877 नंबर पर एसएमएस भेज दें।
- अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, तो एसएमएस के जरिए स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।
- एसएमएस के जवाब में आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपकी पॉलिसी का स्टेटस, जैसे कि प्रीमियम भरने की तारीख, बोनस और अन्य जानकारी शामिल होगी।

इसे भी पढ़ें: LIC की इस योजना में 87 रुपये हर दिन करें निवेश, मिलेंगे 11 लाख
कॉल पर भी एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस जाना जा सकता है।
- इसके लिए, 022-68276827 नंबर पर कॉल करना होगा।
- एलआईसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भी पॉलिसी का स्टेटस चेक किया जा सकता है।
- यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनो पर ही उपलब्ध है।
- आपको ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी पॉलिसी का स्टेटस देखने के लिए लॉगिन करना होगा।
इसके साथ ही नजदीकी एलआईसी शाखा कार्यालय में जाकर भी पॉलिसी का स्टेटस जाना जा सकता है। चुनिंदा शहरों में इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम के जरिए भी पॉलिसी का स्टेटस जाना जा सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों