एलआईसी कई सारे योजना अपने ग्राहको के लिए लेकर आती हैं। एलआईसी की आधार शिला योजना में इनवेस्ट करके अच्छी कमाई किया जा सकता है। इस स्कीम को महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको एलआईसी के इस योजना के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी स्कीम में निवेश करना एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। वही बात शिला योजना की बात करें तो इस योजना में आपको बीमा सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलेगा। महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एलआईसी एक खास स्कीम पेश कर रहा है। इस स्कीम में महिलाएं 87 रुपए प्रतिदिन जमा करके अपने भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकती है।
शिला योजना महिलाओं के लिए बनाई गई एक बंदोबस्त, नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। ऐसे में अगर आप अपनी छोटी बचत पर तगड़ा रिटर्न पाना चाहती हैं तो आप एलआईसी आधार शिला स्कीम में निवेश शुरू कर सकती हैं। यह ग्राहकों को पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
इसे भी पढ़ेंःओरिजिनल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का बॉन्ड पेपर खो जाने पर तुरंत करें ये काम
शिला योजना में 8 से 55 वर्ष से कम उम्र की सभी महिलाएं निवेश कर सकती है। आधार शिला योजना एक लॉन्ग टर्म निवेश विकल्प है। इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम योजना अवधि 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है। इस स्कीम में आप 75,000 रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये तक निवेश कर सकती है।
इसे भी पढ़ेंःजानें LIC में नौकरी पाने का आसान तरीका
अगर कोई महिला इस स्कीम में 15 साल की उम्र से 87 रुपए जमा करती है तो एलआईसी आधार शिला योजना में 31755 रुपए जमा कर लेंगी। ऐसे में आपको 10 साल तक पैसा जमा करने पर आपके 317550 रुपए की एकमुश्त रकम बन जाएगा। ऐसे में आपको मैच्योरिटी के दौरान आपको 11 लाख रुपये मिलेगे।
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।