आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। इसके बिना न केवल हमारा पर्सनल काम बल्कि ऑफिस से लेकर अन्य काम को भी पूरा कर पाना मुश्किल होता है। घर के बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चों के पास भी आपको फोन देखने को मिल जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि लोग जरूरत के हिसाब से इसका चयन करते हैं। अब ऐसे में कई बार ऐसी सिचुवेशन देखने को मिलती है कि हमारे पास नया फोन खरीदने का बजट नहीं होता है। इसके लिए हम आस-पास की मोबाइल की दुकान पर जाकर सेंकड हैंड फोन खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये फोन आपको खतरे में भी डाल सकते हैं। यकीनन हम लोग अपनी कोशिश भर फोन की पूरी पूछताछ के बाद फोन खरीदते हैं। लेकिन इसके बावजूद हमारे दिमाग में शायद ही कभी आता है कि हो सकता है कि ये फोन चोरी का हो। अगर आप पुराना फोन खरीदने का प्लान कर रही हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि फोन लेने से पहले इसके बारे में सही जानकारी कैसे निकालें।
इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही एक ऐसे नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डायल कर आप यह देख चेक कर सकती हैं कि फोन को लेकर किसी प्रकार का कोई आपराधिक मामला तो नहीं दर्ज है। चलिए नीचे जानिए-
सेकंड हैंड फोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
आज के समय मार्केट में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन मौजूद है। लेकिन अगर बात करें एक बेहतर क्वालिटी और स्टोरेज की, तो इसके लिए आपको ठीक-ठाक पैसे चुकाने पड़ते हैं। बजट न होने के कारण ऐसे में लोग मार्केट से सेकंड हैंड फोन खरीदन प्रिफर करते हैं। ये न केवल पैसे बचाते हैं बल्कि कम बजट में अच्छा मोबाइल मिल जाता है। हालांकि अगर आप इस दौरान कुछ बातों का ध्यान नहीं रखती हैं, तो भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। नीचे जानिए फोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
इसे भी पढ़ें-लैपटॉप से लेकर टेलीविजन तक... रोजाना करते हैं इस्तेमाल, लेकिन फिर भी 80% लोगों को नहीं पता है हिंदी में नाम
- सेकंड हैंड फोन खरीदते समय सबसे पहले फोन की फिजिकल कंडीशन चेक करें।
- इसके बाद यह देखें कि कहीं स्क्रीन पर कोई खरोंच या दरार तो नहीं है।
- बॉडी पर कोई डेंट या नुकसान तो नहीं हुआ है।
- इसके बाद बैटरी हेल्थ के बारे में चेक करें।
- अब फोन के सभी फीचर्स जैसे कैमरा, स्पीकर, माइक, वाई-फाई, ब्लूटूथ, और चार्जिंग पोर्ट को अच्छी तरह से चेक करें।
- इसके बाद सुनिश्चित करें कि वे सही ढंग से काम कर रहे हैं।
- सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात आईएमईआई नंबर (IMEI number) चेक करना न भूलें।
- यह सुनिश्चित करता है कि फोन चोरी का नहीं है और यह सरकार द्वारा पंजीकृत है।
- आखिर में विक्रेता से वारंटी या बिल के बारे में पूछें यदि संभव हो।
इस नंबर पर मैसेज कर निकालें फोन की हिस्ट्री
दुकान से फोन खरीदते समय जब हम दुकानदार से इसके बारे में पूछते हैं, तो वह इस बात के बारे में काफी नहीं बताते हैं कि फोन चोरी का तो नहीं है। अब ऐसे में अगर आप कुछ स्मार्ट तरीका अपनाकर भविष्य में होने वाली दिक्कत से बच सकती हैं। बता दें कि सरकार ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है जिसकी मदद से आप सेकंड-हैंड फोन खरीदते समय उसकी पूरी जानकारी तुरंत पा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। बस आपको उस मोबाइल से एक नंबर पर मैसेज करने की जरूरत है।
इस नंबर पर मैसेज करने से फोन की पूरी हिस्ट्री खुलकर सामने आ जाएगी। साथ ही आपको पता चलेगा कि फोन चोरी का तो नहीं है या उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है। यह सुविधा आपको धोखाधड़ी से बचाएगी और एक सुरक्षित डील करने में मदद करेगी। मोबाइल की हिस्ट्री पता करने के लिए 57575 पर मैसेज भेजकर चेक करें।
CEIR पोर्टल के माध्यम से आप मोबाइल की हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं?
- फोन के डायल पैड पर *#06# डायल करके आप फोन का IMEI नंबर प्राप्त कर सकते हैं। यह एक 15 अंकों का नंबर होता है।
- इसके लिए अपने वेब ब्राउजर में CEIR पोर्टल ceir.gov.in पर जाएं।
- अब Check Request Status या Lost/Stolen Mobile जैसे ऑप्शन देखें।
- इसके बाद संबंधित अनुभाग में अपना IMEI नंबर दर्ज करें।
- पोर्टल आपको बताएगा कि क्या फोन चोरी हुआ है या ब्लॉक कर दिया गया है।
- यदि फोन चोरी का है तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी और आप इसे खरीदने से बच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-मोबाइल की स्क्रीन और बैक कवर को क्लीन करते समय न करें ये गलतियां, जेब पर पड़ सकता है भारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों