Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Expert Tips: नई बहू के साथ रिश्ते को मजबूत बनाएंगे ये आसान टिप्स

    अगर आपको ऐसा लगता है कि नई बहू आपकी बातों पर अमल नहीं करती है और आपका रिश्ता मजबूत नहीं है तो यहां बताई कुछ आसान बातों का पालन करें और बन जाएं बेस्ट सास-बहू जोड़ी। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-02,18:47 IST
    Next
    Article
    how to make good relationship with daughter in law

    सास -बहू का रिश्ता बहुत ही ख़ास होता है। कुछ सास की अच्छी बातें, तो कभी बहू की मीठी सी नोंक झोंक, कभी बात-बात पर नाराजगी, तो कभी किसी भी बात पर गले लगाना। कुछ ऐसा होता है ये नाजुक सा रिश्ता।

    कई बार हमारी छोटी सी नासमझी दोनों के बीच दरार भी डाल सकती है। आपसी सूझबूझ, एक-दूसरे के प्रति प्यार, किसी को भी कम न समझना और जरूरत से ज्यादा उम्मीदें न करना जैसी बातें आप दोनों के बीच की समझ को बनाए रख सकती हैं। 

    आपमें से न जाने कितनी सासु मां की यही शिकायत होगी कि बहू नए जमाने की है और हमारी बात हो नहीं सुनती। अजी चाहे जितनी बार बोली खाने में नमक कम ही डालती है, अरे इसका भला क्या बिगड़ जाएगा अगर से ससुर जी के सामने थोड़ी तहजीब दिखा लेगी, अरे क्या एक दिन सिर पर दुपट्टा रख लेगी तो हाइट में काम हो जाएगी।

    उफ़ ये बहू भी न! अरे अगर आप भी उनमें से हैं जिनके पास इस तरह की समस्याओं का पुलिंदा है तो हम आपको कुक ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपकी बहू और आपके बीच का रिश्ता बहुत बन जाएगा। आइए Mimansa Singh Tanwar, Clinical Psychologist, Head Fortis School Mental Health Program से जानें उन टिप्स के बारे में। 

    समझ बनाए रखें 

    sas bahu relationship

    अगर आप नई बहू के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहती हैं तो आपको भी समझ से काम लेने की जरूरत है। एक अच्छे रिश्ते की बुनियाद आपसी समझ से ही होती है। पुराने रीति-रिवाज, रूढिवादियां, पुराने समय से चली आ रही सास -बहू वाली सोच को बदलने की कोशिश करें।

    इस रिश्ते को अच्छा बनाने के लिए आप नई बहू की उम्मीदों को जानने की कोशिश करें। अगर आपके साथ कभी आपकी सास ने बुरा व्यवहार किया हो तो उसी प्रथा को आगे बढ़ाने की बजाय अपने व्यबहार को अच्छा रखने की कोशिश करें। 

    इसे जरूर पढ़ें: ससुराल में बनना चाहती हैं सबकी लाडली तो ध्यान रखें ये बातें

    how to make ralation with daughter in law

    ज्यादा उम्मीद न करें 

    अगर आप अपनी नई बहू से ऐसी कोई उम्मीद करती हैं कि वो हर एक काम में परफेक्ट हो और बहू है तो इतना तो जानती ही होगी कि खाना कैसे बनाना है। इस तरह की कोई भी उम्मीद न करें।

    आपकी सोच ऐसी होनी चाहिए कि किसी भी बात को छिपाएं नहीं। कभी भी नई बहू को ये फील न कराएं कि वो दूसरे घर की है और हमारे घर में तो चीजें ऐसे होती हैं। जब आप अपनी भाषा में ही अपने पराए वाली सोच लाएंगी तब कभी भी रिश्ता मजबूत नहीं हो सकता है। 

    पुरानी बातों में करें बदलाव 

    how to deal with new bride

    हर कोई दूसरे से अलग होता है। अगर आप इस बात को बार-बार दोहराएंगी कि चीजें हमेशा वैसी ही चलेंगी जैसी आपके समय से चली आ रही हैं तो जरूरी नहीं है कि नई बहू भी पुरानी प्रथा को अपना ले।

    इस बात को समझने की कोशिश करें कि चीजें हमेशा एक जैसी नहीं होती हैं इसलिए नई पीढ़ी के साथ बदलाव भी होगा। किसी पुरानी प्रथा जैसे कपड़ों के तरीके से लेकर त्योहारों में खाना बनाने से लेकर किसी भी बात को बहू पर थोपने की बजाय उसके पक्ष को भी ध्यान में रखकर काम करें। 

    इसे जरूर पढ़ें: दिल खोल कर सास करेंगी आपसे प्यार, बस इन बातों का रखें ध्यान

    आपसी बात-चीत है जरूरी 

    माना कि आप जल्द ही सास बनी हैं और आपको इस बात का गुरूर है कि आप बहू पर शासन चला सकती हैं और बात की पहल आपको नहीं करनी चाहिए।  अगर आपकी सोच ऐसी है तो उसे बदलें। बहू (सास -बहू के रिश्तों से जुड़े सवाल) के साथ बैठकर बातें करें उसकी भावनाओं को समझें और छोटी बातों को बड़ा करने की कोशिश न करें। आप दोनों के बीच कभी भी कम्युनिकेशन गैप नहीं आना चाहिए। गलती अगर बहू की है तब भी आप बड़प्पन दिखाएं और बात करने की पहल करें। 

    समस्याओं का समाधान ढूंढें 

    building relationship with daughter in law

    अगर कभी किसी बात को लेकर कोई भी समस्या हो तो उसका समाधान ढूंढ़ने की कोशिश करें। साथ में बैठकर चीजों को सुलझाने की कोशिश करें। किसी बात को आपस में ही सुलझाएं। बातों को बढ़ाकर दूसरों के सामने न रखें। किसी भी समस्या को बातों और आपसी सूझ-बूझ से सुलझाया जा सकता है। 

    पूरा सहयोग दें 

    अगर आप घर में आई नई बहू का पूरा सहयोग करेंगी तो वो भी आपको समझने की कोशिश करेगी। कभी भी उस पर किसी बात का दबाव न डालें। आपका सहयोग सास-बहू के रिश्ते में मिठास घोल सकता है। 

    अगर आप यहां बताई बातों का ध्यान रखेंगी और नई बहू से साथ एक सास नहीं बल्कि मां की तरह पेश आएंगी तो आपके रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। 

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

    images: freepik.com 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi