herzindagi
laptop related amazing hacks

इन 4 Keys को प्रेस करते ही लैपटॉप चलने लगेगा फास्ट, जानें अमेजिंग टिप

<p class="selectable-text copyable-text iq0m558w" dir="ltr"><span class="selectable-text copyable-text">क्या आपके भी लैपटॉप का स्पीड हो गया है कम, तो इन टिप को फॉलो करके इसको फिर से नया बना सकते हैं आप।</span> <p class="selectable-text copyable-text iq0m558w" dir="ltr">&nbsp;
Editorial
Updated:- 2023-06-02, 17:46 IST

कई बार देखा गया है कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने के कारण लैपटॉप का स्पीड कम हो जाता है। अगर आपके लैपटॉप के साथ भी ऐसी ही समस्या हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि आपका लैपटॉप खराब हो गया है। कई लोग ऐसी स्थिति में परेशान होकर अपने लैपटॉप को लेकर सर्विस सेंटर चले जाते हैं। हालांकि,आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, अगर आपकेलैपटॉपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए। हम आपको बताएंगे ही कैसे आपका लैपटॉप फिर से नया बना सकता है।

शॉर्टकट रिबूट सिस्टम

शॉर्टकट रिबूट सिस्टम का ज्ञान अगर आपके पास नहीं है तो आपको इसकी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। शॉर्टकट रिबूट सिस्टम कीबोर्ड पर बने कुछ बटन का एक पैटर्न होता है। अगर आप इसे दबाते हैं तो आपका लैपटॉप फिर से सही तरीके से काम करने लगेगा। हां ना बेहद आसान, तो चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

इसे जरूर पढ़ें-Mac Laptops Price: एप्पल लैपटॉप है खरीदना? जानिए कीमत और धांसू फीचर्स

इन चार बटनों से होगा कमाल

easy laptop hacks

लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको Shift, Control, Windows, और B बटन को एक साथ दबाना होगा। बटन दबाते समय आपको इस बात का ख़ास ख्याल रखना है कि इन चार बटन के अलावा किसी और बटन को नहीं दबाना है। जब सभी बटन एक साथ दब जाएं, उसके बाद ही अपनी उंगलियों को हटाएं।

इसे जरूर पढ़ें-अत्याधुनिक प्रोसेसर और धाकड़ फीचर्स, ये हैं Best 2 in 1 Laptops के पांच धांसू ऑप्शन

मिनटों में लैपटॉप बनेगा नया

बता दें कि ऐसा करने से आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में जितने भी डिवाइस हैं वह सभी रीस्टार्ट हो जाते हैं। बस इस छोटे-से स्टेप आपको फ़ॉलो करना है और आपका लैपटॉप फिर से नया जैसा चलने लगेगा। अगर आप भी अपने लैपटॉप को लेकर परेशान हैं तो इस टिप को ज़रूर फ़ॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।