
Electric Kettle का यूज सर्दियों में आप भी सबसे ज्यादा करती होंगी। पानी गर्म करने के लिए सबसे अच्छा और आरामदायक विकल्प माना जाता है। हालांकि, रोज यूज करने के साथ-साथ इसे सही तरीके से साफ करना भी जरूरी है। इलेक्ट्रिक कैटल में रोज पानी उबालने से उसके अंदर सफेद परत, दाग या जंग जैसे निशान पड़ने लगते हैं। समय-समय पर इसकी सफाई पर ध्यान नहीं देंगी, तो यह न केवल कैटल की हीटिंग क्षमता कम कर देगा, बल्कि इसमें से अजीब सी बदबू भी आने लगेगी, जिससे आपका पानी पीने का मन नहीं होगा। यह सेहत के लिए भी ठीक नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिक कैटल को धोने का सही तरीका बताएंगे। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करती हैं, तो यह लंबे समय तक आपका साथ निभाएगा।
स्टील स्क्रबर या हार्ड ब्रश का इस्तेमाल- इसको धोते समय आपको अपने दिमाग में रखना चाहिए कि यह इलेक्ट्रिक से चलने वाली चीज है। ऐसे में अगर आप स्टील स्क्रबर का इस्तेमाल करेंगी, तो अंदर की सतह पर खरोंच पड़ जाती है। यह वह हिस्सा होता है, जहां से पानी गर्म होता है। इससे नीचे वाले हिस्से की कोटिंग खराब हो जाएगी और हीटिंग क्षमता कम हो जाएगी। इसलिए, साफ करने के लिए आप सॉफ्ट स्क्रब का यूज करें।

इसे भी पढ़ें- Electric Kettle का बेस प्लेट खराब हो गया तो नहीं कर पाएंगी पानी गर्म, यूज करते समय इन गलतियों को करने से बचें
यह गलती आपको भूलकर भी नहीं करनी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बेस प्लेट ही ऐसी चीज है, जिसमें लगा प्लग स्विच बोर्ड तक जाता है। बिजली बेस प्लेट में पहले आती है, इसके बाद यह कैटल तक पहुंचती है। कैटल को गर्म करने का बेस प्लेट ही सबसे जरूरी पार्ट है। ऐसे में अगर आप, बेस प्लेट को पानी में से धोएंगी, तो इसके पार्ट शॉर्ट सर्किट की वजह से खराब हो जाएंगी।
बेस प्लेट को कभी पानी से न धोएं, इसे हल्के कपड़े से किनारे से साफ कर लें।

इसे भी पढे़ं- Electric Kettle हो सकता है खराब, यूज करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानें सेफ्टी टिप्स
कई लोग जल्दबाजी में कैटल को प्लग से अलग भी नहीं करते और इसकी सफाई करने लग जाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर पानी या नमी बिजली के संपर्क में आ जाए, तो करंट लग सकता है। यह कैटल के साथ-साथ आपकी सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। इस तरह सफाई करना गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। कैटल यूज करने की सही तरीका आपको पता होगा तो यह कभी खराब नहीं होगा।
जिस तरह आप घर के दूसरे बर्तन धोते हैं, उस तरह आपको कैटल को कभी नहीं धोना है। कभी भी कैटल को पानी में भिगोकर न धोएं। आपको इसे एक गीले कपड़े से साफ कर लेना है। आप ऊपर और अंदर से किसी गीले कपड़े से इसकी सफाई करें। ध्यान रखें इलेक्ट्रिक कैटल की नीचे वाला हिस्सा कभी भी गीला नहीं होना चाहिए। जिस हिस्से को आप बेस प्लेट पर रखती है, उसे आप केवल सूखे कपड़े से साफ कर सकती हैं।
Image credit- freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।