हर रोज कई महिलाएं ऑफिस से घर जाने के लिए ऑफिस कैब, ओला या उबर का यूज करती हैं, लेकिन कैब का यूज रात में करते समय आपको कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो करना चाहिए। कैब बुक करते वक्त आपको ड्राइवर की जानकारी चेक करनी चाहिए और अगर उसके रिव्यू मेंशन हैं तो वह भी जरूर देखें।
कैब में बैठने के बाद सबसे पहले अपने परिवार के एक या दो सदस्यों को अपना लोकेशन जरूर भेंजे। इससे आपके परिवार वाले आपकी लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे और अगर आपकी कैब सफर के दौरान कहीं पर रूकती है तो वह भी वो चेक कर पाएंगे। इससे आपकी लोकेशन के बारे में आपके परिवार को पूरी जानकारी रहेगी और यह भी देख पाएंगे कि आपको घर पहुंचने में कितना समय लगेगा और अगर सफर के समय आपको कोई परेशानी होती है तो आप इमरजेंसी बटन पर क्लिक करके उन्हें जानकारी भी दे सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- 5 महिलाओं ने तोड़ी खामोशी और कहीं अपनी आपबीती
अगर आपको यह लगता है कि कैब ड्राइवर सही से गाड़ी नहीं चला रहा है या फिर आपसे गलत व्यवहार कर रहा है तो आपको तुरंत अपने फ्रेंड या फैमिली के किसी सदस्य को कॉल करके यह जानकारी देनी चाहिए और उनके साथ कार का नंबर और ड्राइवर की सारी जानकारी शेयर करनी चाहिए। इसके अलावा आप उन्हें पुलिस में सूचना देने के लिए भी कह सकती हैं। ध्यान रखें कि रात में ट्रैवल करते समय आपके पास पावर बैंक जरूर होना चाहिए ताकि फेन की बैटरी खत्म न हो। इससे आप अपनी जानकारी किसी के साथ भी शेयर कर पाएंगी और बैटरी प्रॉब्लम भी नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें: Women Safety: ऑफिस से निकलने में हो गई है देर रात तो 5 बातों का रखें खास ख्याल
ध्यान रखें कि जब भी आप ओला या उबर का यूज करें तो गाड़ी का नंबर चेक करके ही बैठे क्योंकि अक्सर ड्राइवर अपनी कार की डिटेल्स को अपडेट नहीं करवाते हैं और इससे आपको सेफ्टी प्रॉब्लम भी झेलनी पड़ सकती हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि ड्राइवर आपको उस रूट से ही ले जाए जो आप जानती हों और वह अपनी लोकेशन ऑन करके ही राइड करे।
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।