herzindagi
current from iron cords

इन 5 गलतियों के कारण प्रेस के तार से आ सकता करंट, महिलाएं पहले ही कर लें चेक

महिलाएं जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण उन्हें प्रेस करते वक्त करंट लग जाता है। ऐसे में जानते हैं, इन गलतियां के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 13:17 IST

किसी फंक्शन में जाना हो या ऑफिस पहुंचना हो, कपड़ों का ही चुनाव और उन्हें सलीके से पहनना जरूरी है, लेकिन अगर कपड़े सिकुड़े हुए हैं तो इससे आपकी इमेज खराब हो सकती है या लोग आपको जज कर सकते हैं। ऐसे में इन पर प्रेस करना भी बेहद जरूरी है। लेकिन, महिलाएं प्रेस करते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण उन्हें करंट लग सकता है। ऐसे में महिलाओं को इन गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है। हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि महिलाएं ऐसी कौन-सी गलती कर बैठती हैं, जिसके कारण उन्हें करंट लग सकता है। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से... 

महिलाओं को क्यों लग सकता है प्रेस के तार से करंट?

बता दें कि यहां दी गई कुछ गलतियों के कारण महिलाओं को करंट लग सकता है। ये गलतियां निम्न प्रकार हैं-

iron wire current

  • कुछ महिलाएं जल्दी-जल्दी के कारण प्रेस की तार को सही से नहीं लगा पाती हैं, जिसके कारण उन्हें करंट लग सकता है। ऐसे में महिलाओं को सबसे पहले यह चेक करना चाहिए कि क्या तार स्विच बोर्ड में सही से लगा है या नहीं।
  • जब प्रेस का तार ओवरलोड हो जाता है तो तार जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाती है। उसके कारण महिलाओं को करंट लग सकता है। ऐसे में महिलाओं को तार को ज्यादा ओवरलोड करने से बचना चाहिए। इसके कारण प्रेस पर कपड़े भी चिपकने लगते हैं।
  • जब प्रेस के तार में पानी चला जाए या वो भीग जाता है और उस दौरान यदि महिलाएं उसे स्विच बोर्ड में लगाती हैं तो करंट लगने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। ऐसे में आप तार का प्रयोग तभी करें। जब वो एकदम सूखा हुआ हो।
  • जब प्रेस के तार को नुकसान पहुंचाया जाए या वो कहीं से कट गया है, इससे अलग वो जल गया है तो इसके कारण भी करंट आ सकता है। ऐसे में किसी कटे हुए तार का इस्तेमाल न करें। 

इसे भी पढ़ें - अगर प्रेस हो गई है खराब तो इन 5 ट्रिक्‍स से 5 मिनट में निकालें कपड़ों की सिलवटें

कैसे रखें ध्यान?

महिलाओं को कभी भी कटे हुए तार के साथ काम नहीं करना चाहिए। अगर आपको प्रेस करते वक्त कुछ जले की बदबू आए तो ऐसे में तुरंत स्वीच से प्रेस का तार निकाल दें।

iron wire tips

कोशिश करें तो केवल उसी प्रेस का इस्तेमाल करें जिसके तार के ऊपर मोटा कपड़ा या रस्सी बंधी होती है। इससे अलग अगर कोई तार कटा गला है तो आप काली टेप, जिसे बिजली की टेप भी कहा जाता है, उससे कटे के निशानों पर लगाएं। हालांकि ये ऑप्शनल है। हम सलाह देते हैं कि पूरा तार ही बदल लें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें - जली हुई Iron पर चिपक जाती है आपकी साड़ी? ये 4 चीजें मिनटों में साफ करेंगी प्रेस

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

FAQ
प्रेस का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए?
जब कपड़े बहुत ज्यादा गीले हों, तब प्रेस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।