बर्थडे का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। कई लोग इसे बड़े होटल या फिर रेस्टोरेंट में जाकर सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग घर पर ही शानदार तरीके से फैमिली के साथ बर्थडे मनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार अपने बच्चे का बर्थडे पार्टी घर पर ही सेलिब्रेट करने का सोच रहे हैं और आपके पास इंतजाम करने के लिए समय कम है, तो इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे शानदार टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप अपने बच्चे का जन्मदिन यादगार बना सकते हैं।
कम समय में घर पर बच्चे की बर्थडे पार्टी कैसे मनाएं?
थीम चुनकर करें डेकोरेट
एक थीम चुनने से आपको सजावट, भोजन और गतिविधियों को चुनने में आसानी होगी। यह आपके बच्चे की पसंद की कोई भी चीज हो सकती है, जैसे कि कोई सुपरहीरो, कार्टून कैरेक्टर, या कुछ और भी, जो आपके बच्चे को पसंद हो, उसके अनुसार आप डेकोरेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपके पास कम समय है, तो बहुत अधिक सजावट करने से बचें।
DIY तरीके से करें सजावट
अक्सर मन में सवाल आता है कि बर्थडे पर कैसे सजाएं रूम? तो आपको बता दें, आप इसके लिए क्रएटिविटी भी दिखा सकते हैं। पैसे और बाजार जाने का समय बचाने के लिए आप DIY तरीके से सजावट कर सकते हैं। आप पेपर फैन, बैनर और सेंटरपीस बना सकते हैं या फिर पिछली बार का घर में रखा हो, तो उसे भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
भोजन की व्यवस्था ऐसे करें
आसान और स्वादिष्ट भोजन बनाने का प्लान करें, ताकि आपके समय की बचत हो। पार्टी में ऐसे भोजन बनाएं, जो बच्चों को पसंद भी हो और जल्दी भी बन जाते हों। ऐसे में, आप सैंडविच, फिंगर फूड, पिज्जा या केक का इंतजाम कर सकते हैं। घर का बना भोजन हेल्दी होने के साथ-साथ पैसे भी बचाएंगे। इसके अलावा, आप चाहें तो बच्चों के लिए कुकीज, कपकेक या स्नैक्स बना सकते हैं। साथ ही, जूस, पानी और सोडा जैसे कुछ सिंपल और टेस्टी ड्रिंक को भी आप रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बर्थडे पर कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग? तो इन जगहों पर जाना ना भूलें
फोटो बूथ बनाएं
बर्थडे पार्टी को यादगार बनाने के लिए आप घर पर छोटे-छोटे सेल्फी और फोटो लेने के लिए आप घर के किसी कोने में शानदार फोटो बूथ तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने में आप इंटरनेट या बच्चों से भी कई क्रिएटिव आइडियाज ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-बर्थडे पार्टी को कम बजट में करना है प्लान तो ये टिप्स आएंगे काम
बच्चों के लिए गेम का करें इंतजाम
बच्चों को व्यस्त रखने और उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए आप कुछ पार्टी गेम का इंतजाम कर सकते हैं। अगर आपका बच्चा डांस करने का शौक रखता है, तो घर में स्पीकर की व्यवस्था आप कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-अपने किसी खास के लिए ऐसे करें यूनिक बर्थडे सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों