HSRP Number Plate: घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग और पाएं होम डिलीवरी की सुविधा

एचएसआरपी नंबर प्लेट के बिना गाड़ी चलाने पर आपको पहली बार पकड़े जाने पर चालान के तौर पर 5,000 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

 
document are needed for HSRP

HSRP Number Plate: अगर आप गाड़ी से सफर करते हैं, और आपने अभी तक अपनी गाड़ी के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP Number Plate) नहीं लगवाया है, तो समय रहते अपने गाड़ी का नंबर प्लेट चेंज कर लीजिए वरना आपको चालान भरना पड़ सकता है। दरअसल, दिल्ली, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) अनिवार्य कर दी गई है।

क्या होता है एचएसआरपी नंबर प्लेट?

एचएसआरपी नंबर प्लेट एक एल्यूमीनियम से बनी नंबर प्लेट होती है, जिसमें अशोक चक्र का एक होलोग्राम और चमकीले नीले रंग में 'IND' लिखा होता है। इसमें 10 अंकों का एक यूनिक पिन दिया जाता है, साथ ही गाड़ी के नंबर पर हॉट-स्टैंप फिल्म लगाई जाती है। HSRP नंबर प्लेट प्राप्त करने के लिए, आपको अपने राज्य के परिवहन विभाग से संपर्क करना होगा। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें।

how to apply online for hsrp high security number plate

घर बैठे ऑनलाइन HSRP नंबर प्लेट बुक करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, "HSRP नंबर प्लेट" के लिए Google पर Book My HSRP खोज करें।
  • आपके सामने कई वेबसाइटें दिखाई देंगी।
  • एक विश्वसनीय वेबसाइट चुनें और उस पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर, "High Security Registration Plate with Colour Sticker" पर क्लिक करें।
  • अपने वाहन की जानकारी दर्ज करें, जैसे कि राज्य, रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन प्रकार और चेसिस नंबर आदि।
  • अपनी पसंद की HSRP नंबर प्लेट का चयन करें।
  • अब आपको गाड़ी के ऑनर को अपनी डिटेल फिल करनी होगी, जैसे लाइसेंस, नाम और पता।
  • अपनी डिलीवरी लिस्ट से जानकारी दर्ज करें।
  • अब शहर और पिन के हिसाब से अपने आस पास के डीलर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
  • अपना भुगतान करने के बाद अपना ऑर्डर सबमिट कर सकते हैं।

एक बार आपका ऑर्डर सबमिट हो जाने के बाद, आपको एक आर्डर नंबर प्राप्त होगा।

apply online for hsrp high security number plate

HSRP नंबर प्लेट की होम डिलीवरी आमतौर पर 15-20 दिनों के भीतर की जाती है।

इसे भी पढ़ें: अब आधार कार्ड की तरह काम करेगा बर्थ सर्टिफिकेट, घर बैठे ऐसे बनाएं ऑनलाइन

HSRP नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक करने के लाभ:

  • घर बैठे आसानी से बुकिंग कर सकते हैं।
  • होम डिलीवरी की सुविधा मिल सकती है।
  • विश्वसनीय वेबसाइटों से खरीदारी कर सकते हैं।
  • होम डिलीवरी के लिए आपको डिलीवरी चार्ज के तौर पर 125 रुपये देना पड़ सकता है।

HSRP नंबर प्लेट बुक करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  • हमेशा किसी भरोसेमंद वेबसाइट से खरीदारी करें,
  • जैसे https://bookmyhsrp.com/index.aspx
  • अपनी वाहन की जानकारी सही से दर्ज करें।
  • अपनी डिलीवरी जानकारी सही से दर्ज करें।
  • अपने भुगतान का तरीका चुनें और अपना ऑर्डर सबमिट करें।

HSRP नंबर प्लेट क्यों है जरूरी

  • यह नंबर प्लेट आपके वाहन की पहचान और सुरक्षा में मदद करती है।
  • HSRP नंबर प्लेट बुक करके आप अपने वाहन को सुरक्षित रख सकते हैं।

कुछ राज्य में एचएसआरपी नंबर प्लेट के बिना गाड़ी चलाने पर आपको पहली बार पकड़े जाने पर 5,000 रुपये का चालान और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए दो पहिया, चार पहिया वाहन या भारी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लेनी चाहिए वरना कार्रवाई में जुर्माना की मार सहनी पड़ सकती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/odishagovt

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP