What is the Maximum PF Withdrawal Limit: बच्चों की शादी की चिंता हर मां-बाप को होती है। माता-पिता जीवनभर अपने बच्चों की शादी के लिए पैसे जोड़ते हैं, ताकि उनकी शादी में कोई कमी ना रहे। बेटी की शादी के लिए पिता को लाखों रुपयों की व्यवस्था करनी पड़ती है। क्या आप भी अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा जोड़ने में लगे हैं? तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आप अपने PF या EPF अकाउंट से अपनी बेटी की शादी के लिए एडवांस पैसा निकाल सकते हैं। जी हां, इमरजेंसी या बड़े खर्चों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से एडवांस में पैसा निकालने की सुविधा मौजूद है।
अगर आप भी अपनी बेटी की शादी के लिए पीएफ अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं, तो आपको इसका पूरा प्रोसेस पता होना चाहिए। आइए जानें, बेटी की शादी के लिए पीएफ अकाउंट से कितने पैसे निकाल सकते हैं? बेटी की शादी के लिए पीएफ के पैसे कैसे निकालें?
यह भी देखें- अब बिना किसी डॉक्यूमेंट के PF खाते से निकाल सकते हैं 5 लाख रुपये, जानिए सबसे आसान तरीका
क्या बेटी की शादी के लिए पीएफ के पैसे निकाल सकते हैं?
जी हां, बेटी की शादी के लिए पीएफ के पैसे निकाले जा सकते हैं। EPFO बच्चों की शादी के लिए पीएफ के पैसे निकालने की अनुमति देता है। ऐसे में आप भी अपनी बेटी की शादी के लिए पीएफ के पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 7 साल नौकरी में रहना होगा। बेटी की शादी के लिए आप अपने पीएफ बैलेंस से 50% तक पैसे निकाल सकते हैं।
बेटी की शादी के लिए पीएफ के पैसे कैसे निकालें?
अगर आप भी अपनी बेटी की शादी के लिए पीएफ से एडवांस पैसा निकालना चाहते हैं, तो यह तरीका आपके बड़े काम आएगा। सबसे पहले, आपको www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर ऊपर दाहिने कोने में आपको 'ऑनलाइन एडवांस क्लेम' का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 1: यूएएन सदस्य पोर्टल में अपने यूएएन (UAN) और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद 'ऑनलाइन सर्विसेज' टैब पर क्लिक करें। अब आपको ईपीएफ से पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म चुनना होगा। ड्रॉप-डाउन मेनू से 'क्लेम फॉर्म (फॉर्म -31, 19, 10सी और 10डी)' चुनें।
स्टेप 3: अब जो विंडो खुलेगी, उसमें अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक डालें और उसे वेरिफाई करें।
स्टेप 4: वेरिफिकेशन होने के बाद 'Proceed for Online Claim' पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अगले ड्रॉप-डाउन से 'PF Advance' (फॉर्म 31) को चुनें।
स्टेप 6: अब आपको पैसा निकालने का कारण चुनना होगा और जितना पैसा निकालना है, वह राशि डालें। इसके बाद, अपने चेक की एक स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना एड्रेस लिखें।
स्टेप 7: फिर 'Get Aadhaar OTP' पर क्लिक करें। आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे निर्धारित जगह पर लिखें।
स्टेप 8: बस, आपका क्लेम फाइल हो गया है। कुछ ही दिनों में पीएफ क्लेम का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। पीएफ से पैसा निकालते समय सोच-समझकर फैसला लें, क्योंकि एक बार पैसा निकालने के बाद आप उसमें वापस पैसा नहीं डाल सकते।
अगर आप ऑनलाइन क्लेम नहीं करना चाहते, तो ईपीएफ एडवांस लेने के लिए सदस्य को अपने नियोक्ता या कंपनी को फॉर्म 31 जमा करना होग। इसके बाद, नियोक्ता आपके आवेदन को वैरिफाई करेगा और उसे मंजूरी के लिए ईपीएफओ के पास जमा करेगा। एक बार स्वीकृत होने पर, ईपीएफ एडवांस का पैसा सीधे सदस्य के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
यह भी देखें-क्या EPF Balance चेक करने में हो रही है दिक्कत, नहीं समझ आ रहा है कोई तरीका? यहां समझें पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों