Credit Mix: आखिर क्या होता है क्रेडिट मिक्स और कैसे CIBIL Score पर पड़ता है इसका असर

 क्रेडिट मिक्स, आपके पास मौजूद अलग-अलग तरह के क्रेडिट खातों का समूह होता है। इसमें बंधक, लोन, क्रेडिट कार्ड, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, आदि शामिल हैं। जानिए क्रेडिट मिक्स अच्छा है या बुरा। 

How credit mix affect your credit score

भारत में, ट्रांसयूनियन CIBIL द्वारा दिया जाने वाला क्रेडिट स्कोर, जिसे CIBIL स्कोर कहते हैं, का इस्तेमाल लोन देने वाला अक्सर लोन योग्यता का आकलन करने के लिए करते हैं। सकारात्मक क्रेडिट मिक्स बनाए रखने से आपका CIBIL स्कोर बढ़ सकता है और आपको कई वित्तीय फायदे मिल सकते हैं। लोन खातों का विविध मिश्रण, लोन दाताओं को यह दिखाता है कि आप अलग-अलग तरह के लोन को जिम्मेदारी से संभाल सकते हैं।

How do types of credit affect credit scores, How does your credit score affect you

क्या होता है क्रेडिट मिक्स

क्रेडिट मिक्स, आपके पास मौजूद अलग-अलग तरह के क्रेडिट खातों का समूह होता है। इसमें बंधक, लोन, क्रेडिट कार्ड, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, आदि शामिल हैं। आम तौर पर, क्रेडिट स्कोर की गणना करते समय क्रेडिट मिक्स को भी ध्यान में रखा जाता है। हालांकि, इसका महत्व, इस्तेमाल किए जाने वाले क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल पर निर्भर करता है।

कैसे CIBIL Score पर असर

क्रेडिट मिक्स, आपके CIBIL स्कोर पर करीब 10 फीसदी का असर डालता है। क्रेडिट मिक्स का मतलब है कि आप समय के साथ अलग-अलग तरह के क्रेडिट अकाउंट को जिम्मेदारी से मैनेज कर पा रहे हैं या नहीं। अगर आप जरूरत पड़ने पर सिक्‍यर्ड और अनसिक्‍यर्ड दोनों तरह के लोन लेते हैं और उनका भुगतान समय पर करते हैं, तो बैंक को पता चलता है कि आप हर तरह के लोन को मैनेज कर सकते हैं। ऐसे में आपका क्रेडिट मिक्स संतुलित रहता है और आपका सिबिल स्‍कोर बेहतर होता है। वहीं, अगर आप कम समय में कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके लिए की गई हार्ड-इन्क्वायरी की संख्या बढ़ जाती है और इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: CIBIL Score: जानें क्या होता है सिबिल स्कोर और सुधारने के लिए, आज ही करें ये 5 काम

How types of credit affect credit scores, How does your credit score affect you

ज्यादा स्कोर होने पर आपको लोन और क्रेडिट कार्ड पर जल्दी मिल सकती है

क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड (CIBIL) एक क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी है, जिसे रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला हुआ है। यह कंपनी कंपनियों और आम लोगों की कर्ज से जुड़ी गतिविधियों को ट्रैक करती है और इसकी रेटिंग को ही सिबिल स्कोर कहा जाता है। यह 300 से 900 के बीच की तीन अंकों की संख्या होती है और किसी व्यक्ति की लोन लेने की योग्यता को दर्शाती है। ज्यादा स्कोर होने पर आपको लोन और क्रेडिट कार्ड पर जल्दी स्वीकृति मिल सकती है और आपको बेहतर सौदे भी मिल सकते हैं। ज्यादातर बैंकों और गैर-बैंकों के लिए, लोन लेने के लिए जरूरी न्यूनतम सिबिल स्कोर 685 या उससे ज़्यादा होता है।

क्रेडिट मिक्स अच्छा है या बुरा कैसे जानें

क्रेडिट मिक्स, आपके क्रेडिट रिकॉर्ड में मौजूद क्रेडिट उत्पादों और सेवाओं की कैटेगरी है। क्रेडिट मिक्स, क्रेडिट मिक्स एक अच्छा रिकॉर्ड दर्शाता है कि आप अलग-अलग तरह के क्रेडिट को समझते हैं और इनका प्रबंधन भी कर सकते हैं। इससे आपकी वित्तीय स्थिति भी बेहतर होती है।

आपको कम से कम एक तरह का परिक्रामी क्रेडिट और एक तरह का किस्त क्रेडिट रखना चाहिए। अगर आप जरूरत पड़ने पर सिक्‍योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह के लोन लेते हैं और उनका भुगतान भी समय पर करते हैं, तो आपका क्रेडिट मिक्स संतुलित रहता है और आपका सिबिल स्‍कोर बेहतर होता है।

types of credit affect credit scores, How does your credit score affect you

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से नहीं मिल रहा Credit Card तो आजमाएं ये आसान विकल्प

आपको अपना क्रेडिट मिक्स संतुलित रखने के लिए ये उपाय अपनाने चाहिए

  • खाता खुला रखें और कभी-कभी उसका इस्तेमाल करें।
  • ज़्यादा बार अनसिक्योर्ड लोन लेने से बचें।

क्रेडिट स्कोर की गणना करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य कारकों में ये शामिल हैं

खातों पर भुगतान इतिहास, क्रेडिट इतिहास की लंबाई, लोन से क्रेडिट अनुपात, क्रेडिट खातों पर कितना बकाया है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP