आज की तेज-रफ्तार दुनिया में जब हर काम स्मार्टफोन से होता है, तो जरूरी है कि फोन अच्छा हो और हमेशा फुली चार्ज्ड रहे। ट्रैवलिंग से लेकर ऑनलाइट पेमेंट और अन्य जरूरी कामों के लिए फोन का होना बेहद जरूरी है। ऐसे में जब उसमें बैटरी हमेशा लो रहे, तो हम टेंशन में रहते हैं।
पूरा समय सोचते रहते हैं कि बस फोन बंद न हो। वहीं, यदि फोन बंद भी हो गया, तो उसे चार्ज करते समय भी हमें लगता है कि वह जल्दी चार्ज हो जाए।
अब तो ऐसे फोन और चार्जर भी आ गए हैं, जो 20-25 मिनट में बैटरी फुल कर देते हैं, लेकिन कई बार 30-40 मिनट बाद भी बैटरी मुश्किल से 10-15% तक ही पहुंचती है। फोन का धीमे-धीमे चार्ज होना इरिटेटिंग लगता है और लंबे समय में बैटरी की परफॉर्मेंस को भी खराब करती है।
कुछ लोग नया चार्जर ले आते हैं, कुछ मोबाइल सर्विस सेंटर का रुख करते हैं। लेकिन क्या हो अगर आप बिना पैसे खर्च किए, बिना किसी एक्सपर्ट की मदद के सिर्फ 2 आसान हैक अपनाकर अपने फोन को फास्ट चार्ज कर सकें?
इस लेख में हम आपको बताएंगे 2 ऐसे सिंपल लेकिन इफेक्टिव हैक, जो एंड्रॉइड और iPhone यूजर्स के लिए काम करते हैं।
हैक 1: फोन को 'एयरप्लेन मोड' में डालकर चार्ज करें
जब आपका फोन लगातार इंटरनेट और नेटवर्क सिग्नल की तलाश में रहता है, तो वह बैकग्राउंड में लगातार पावर का उपयोग करता है। यही कारण है कि चार्जिंग के दौरान बैटरी धीरे-धीरे बढ़ती है।
कैसे काम करता है यह हैक?
फोन जब ऑन रहता है और एयरप्लेन मोड ऑफ होता है, तो ये सभी एक्टिविटीज बैटरी और सिस्टम पर लोड डालती हैं:
- नेटवर्क सिग्नल की खोज
- वाई-फाई और मोबाइल डेटा एक्टिव रहना
- लोकेशन/GPS लगातार ऑन रहना
- ऐप्स का बैकग्राउंड सिंक
- कॉल/मैसेज और नोटिफिकेशन की एक्टिविटीज
इन सभी चीजों से बैटरी की खपत चलती रहती है और आपका चार्जर उतनी पावर नहीं दे पाता जितनी वो खाली फोन को दे सकता है। लेकिन जैसे ही आप फोन को 'एयरप्लेन मोड' में डालते हैं, ये सभी सेवाएं और सिग्नल एक्टिविटी रुक जाती हैं।
- इससे बैटरी को डिस्चार्ज करने वाली चीजें बंद हो जाती हैं
- चार्जिंग लाइन को कोई ड्रेन नहीं होता।
- सिस्टम कूल रहता है और चार्जिंग रेट 30-40% तक तेज हो सकता है
क्या करें-
- सबसे पहले फोन को चार्जर से कनेक्ट करें।
- नोटिफिकेशन बार या सेटिंग्स में जाकर एयरप्लेन मोड को ऑन करें।
- स्क्रीन को लॉक कर दें और फोन को एक तरफ रख दें। सिर्फ 20 मिनट में आपको चार्जिंग स्पीड में फर्क दिखेगा।
- बस ध्यान रखें कि एयरप्लेन मोड में रहते हुए कॉल्स, SMS और इंटरनेट काम नहीं करेगा, इसलिए किसी को कॉन्टैक्ट करके यह बात पहले ही बता दें।
- यह तरीका खासतौर पर जल्दी में फोन चार्ज करने के लिए शानदार है।
2. हैक 3: फोन को 'बैटरी सेवर मोड' में डालें
जब आपके फोन की बैटरी कम हो और आपको कम समय में उसे ज्यादा चार्ज करना हो, तो एक छोटा-सा बदलाव बैटरी सेवर मोड को ऑन करना है। आमतौर पर यह मोड बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह मोड चार्जिंग स्पीड को भी बेहतर बना सकता है।
कैसे काम करता है ये हैक?
- बैटरी सेवर मोड ऑन करते ही फोन कुछ बड़े बदलाव करता है जो बैटरी की खपत को कम कर देते हैं:
- बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर देता है। इससे व्हाट्सऐप, जीमेल, फेसबुक, आदि जैसे ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी रुक जाती है।
- लोकेशन सर्विस (GPS) बंद हो जाती है।
- ऑटो-सिंक और क्लाउड बैकअप जैसी सेवाएं रुक जाती हैं।
- स्क्रीन की ब्राइटनेस कम हो जाती है।
- फोन का प्रोसेसर लो पावर मोड पर शिफ्ट हो जाता है, जिससे सिस्टम बहुत कम एनर्जी खर्च करता है
इन सबके चलते, जब आप फोन को चार्ज करते हैं तो सिस्टम पर बहुत कम लोड होता है और चार्जर की एनर्जी सीधे बैटरी को मिलने लगती है, न कि प्रोसेसर या ऐप्स को।
क्या करें-
- सबसे पहले फोन चार्जर से कनेक्ट करें।
- अब सेटिंग्स में जाएं > बैटरी सेक्शन > बैटरी सेवर ऑप्शन चुनें।
- आप सीधा नोटिफिकेशन बार से भी Battery Saver आइकन पर टैप कर सकती हैं।
- कुछ फोन में यह पावर सेविंग मोड या लो पावर मोड के नाम से भी आता है।
- इससे फर्क यह पड़ेगा कि फोन गर्म कम होगा, क्योंकि प्रोसेसर और स्क्रीन कम पावर ले रहे होते हैं
- इससे बैटरी हेल्थ पर पॉजिटिव असर भी पड़ता है क्योंकि हीट जेनरेशन कम होता है।
HZ टिप्स: बैटरी सेवर मोड में रहते हुए सोशल मीडिया ऐप्स नोटिफिकेशन डिले कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चार्जिंग के वक्त आग-सा जलने लगता है फोन? ना करें ये 5 गलतियां...वरना हो सकता है ब्लास्ट
फोन चार्ज करते समय ध्यान रखने वाली जरूरी बातें-
- डस्ट और लिन्ट चार्जिंग पोर्ट में फंस जाते हैं जिससे कनेक्शन ढीला हो जाता है और फोन स्लो चार्ज करता है। ऐसे में सॉफ्ट ब्रश से धीरे-धीरे पोर्ट साफ करें।
- लोकल या सस्ता चार्जर फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है और चार्जिंग स्पीड को भी बहुत कम कर देता है। हमेशा कंपनी-रिकमेंडेड चार्जर यूज करें।
- बार-बार बैटरी को 0% तक गिराना लॉन्ग-टर्म बैटरी हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है। 20% पर फोन को चार्ज करना शुरू करें और 85-90% तक चार्ज करें।
- फोन अगर गर्म हो जाए तो सिस्टम ऑटोमैटिकली चार्जिंग स्पीड कम कर देता है। फोन को सीधी धूप से दूर रखें और बहुत गर्म होने पर केस निकाल दें।
ये 2 हैक आप भी अपनाकर देखें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर जरूर करें। अगर आपको लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों