मोबाइल फोन अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हम एक दिन बिना खाना खाए, बिना पानी पिए रह सकते हैं, मगर मोबाइल फोन के बिना रहना हमारे लिए बहुत ही मुश्किल है। ऐसे में जब हम दिन रात मोबाइल फोन की स्क्रीन स्क्रोल करते रहते हैं, तो उसकी बैटरी का जल्दी-जल्दी खत्म होना बहुत ही आम बाता है। मगर कई लोगों की परेशानी इससे अलग है। कई लोगों की शिकायत है कि रातभर फोन को चार्जिंग में लगाया भी नहीं जा सकता है और अगर मोबाइल को रात में ऐसा ही यूज करके छोड़ दिया जाए, तो सुबह तक उसकी बैटरी लगभग खत्म हो चुकी होती है। कई बार तो मोबाइल स्विच्छ ऑफ ही हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि ऐसे में वो कौन से तरीके हैं, जो रात में सोने से पहले अपनाए जाएं कि मोबाइल की बैटरी को सेव रखा जा सके।
1. सभी अनावश्यक ऐप्स बंद करें
रात में सोने से पहले आप वो सारे ऐप्स को बंद कर दें, जो आपके मोबाइल पर खुली हुई हैं। इसके लिए आप फोर्स क्लोज कर सकते हैं। इससे सारे ऐप्स जिन्हें हाल में ही आपने इस्तेमाल किया है, वह बंद हो जाएंगे। अमूमन लोग, इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सऐस आदि पर ही सोने से पहले कुछ न कुछ कर रहे होते हैं या फिर कोई गेम खेल रहे होते हैं। अगर आप सोचते हैं कि इन्हें स्वाइप करने से वह बंद हो जाते हैं, तो यह गलत है। आपको इन्हें सेटिंग पर जाकर फोर्स क्लोज करना चाहिए।
2. इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद करें
रात में सोने से पहले आपको मोबाइल का इंटरनेट बंदर करके सोना चाहिए ताकि कोई भी अपडेट्स, नोटिफिकेशन या बैकग्राउंड डाटा मोबाइल की बैटरी को यूज न कर रहा हो। बेस्ट कि आपको रात में वाई-फाई ही बंद कर देना चाहिए। वहीं मोबाइल डाटा भी बंद करके ही सोना चाहिए। अगर ब्लूटूथ से कोई डिवाइस जुड़ी हुई तो आपको वो भी बंद करके ही सोना चाहिए।
3. 'लो पावर मोड' या 'बैटरी सेवर मोड' ऑन करें
लगभग सभी स्मार्टफोन में बैटरी बचाने के लिए एक विशेष मोड होता है। इसे लो पाव मोड या बैटरी सोवर मोट कहा गया है। रात में सोने से पहले आपको यह मोड ऑन कर देना चाहिए। इससे मोबाइल की बैटरी बची रहती है। इससे आपके मोबाइल की बैकग्राउंड एक्टिविटीज ही कम नहीं होती है बल्कि यह आपके मोबाइल की स्क्रीन की ब्राइटनेस भी कम कर देता है।
4. डिस्प्ले सेटिंग्स एडजस्ट करें
आपके मोबाइल का डिस्प्ले कैसा है इस पर भी आपके मोबइल की बैटरी की लाइफ तय होती है। खासातौर पर अगर आप डिस्प्ले पर हैवी थीम्स, वॉलपेपर्स या फिर जिफ फाइल्स का प्रयोग करती हैं, तो आपकों हम सावधान रहने की सलाह देते हैं। इससे आपके फोन की बैटरी बहुत तेजी से कम होती जाती है और आपको पता भी नहीं चलता है। बेस्ट तरीका है कि आप मोबाइल की स्क्रीन को ऑटो लॉक करके रखें। आपको आइडियली मोबाइल स्क्रीन पर 30 सेकंड का ऑटो लॉक लगाकर रखना चाहिए। का एक बड़ा हिस्सा इस्तेमाल करता है, खासकर अगर वह पूरी ब्राइटनेस पर हो। इसे के अलावा आपको अपने मोबाइल पर डार्क मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। यह मोड पिक्सल्स फ्री होता है, इससे भी बैटरीकम यूज होती है।
5. अनावश्यक नोटिफिकेशन्स बंद करें
रात भर आने वाले नोटिफिकेशन्स न केवल आपकी नींद खराब कर सकते हैं, बल्कि बार-बार इनके आने से स्क्रीन ऑन होती है और मोबाइल वाइब्रेट होता है। इससे बैटरी ज्यादा खर्च होती है। इसलिए आपको रात में सोने से DND मोड को ऑन कर देना चाहिए। हां, इमरजेंसी के लिए जो कॉन्टैक्ट जरूरी हैं, उनको आप DND से हटा सकती हैं।
6. जीपीएस/लोकेशन सर्विसेज बंद करें
जीपीएस लगातार आपकी लोकेशन ट्रैक करता है, इससे भी आपकी बैटरी बहुत यूज होती है। आपको रात में सोने से पहले इसे ऑफ कर देना चाहिए। आपको बता दें कि लगभग हर ऐप में आपकी लोकेशन पूछी जाती है। ऐसे में आपको रात में सोने से पहले हर उस ऐप को बंद कर देना चाहिए जिसमें आपकी लोकेशन पूछी गई हो।
7. फोन को ठंडी जगह पर रखें
मोबाइल को हमेशा ऐसे जगह रखें जहां ठंडक हो। बैटरी गर्म होने पर तेजी से डिस्चार्ज होती है और कई बार तो फूल भी जाती है और उसके ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी को रात भर में अनावश्यक रूप से डिस्चार्ज होने से बचा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों