घर के गार्डन में रंग-बिरंगे फूल वाले पौधे देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। सुबह उठकर खिले हुए फूल बगीचे में देखकर दिन बन जाता है। यह प्लांट्स हमारे घर की शोभा बढ़ाने के साथ वातावरण को भी शुद्ध रखने में मदद करते हैं। हर मौसम में अलग-अलग तरह के फूल गार्डन में खिलते हैं। ऐसे में हमें सुंदर फूल देखने के लिए गार्डनिंग टिप्स के बारे में जानकारी होना और प्लांट्स की देखभाल करना भी बेहद जरूरी होता है। वरना पूरे बगीचे का लुक ही बिगड़ जाता है।
यदि आप भी अपने गार्डन को खूबसूरत बनाना चाहती हैं और उसमें ढेरों फूल देखना चाहती हैं, तो आज हम आपके गुड़हल के फूल का लिए एक नुस्खा लेकर आए हैं। अक्सर आपने देखा होगा किसी किसी पेड़ पर कलियां तो निकलती हैं, लेकिन उसमें फूल नहीं खिलते। अगर आपके गुड़हल के पौधे में इसी तरह की परेशानी देखने को मिल रही है तो आज हम आपके लिए एक आसान सा उपाय लेकर आए हैं। माली की बताई इस ट्रिक से आप गुड़हल के पौधे पर ढेरों फूल देख सकती हैं। हमें इस उपाय के बारे में आगरा के माली रवीन्द्र प्रताप जी ने बताया है। यह चीज आपको घर की किचन में मिल जाएगी। आइए जानें क्या है वो चीज और कैसे करना है इसका यूज।
गुड़हल के पौधे में डालें यह एक चीज
यदि आप गुड़हल के प्लांट में यह एक चीज डाल देंगी तो आपके प्लांट पर ढेरों फूल और कलियां निकलने लगेंगी। साथ ही आपका पौधा तेजी से बढ़ने भी लगेगा।
आवश्यक सामग्री
- काली मसूर की दाल का पाउडर
- गोबर की खाद
- चूना
- पानी
गुड़हल के पौधे में डालने का तरीका
- सबसे पहले आपको गुड़हल के पौधे की गुड़ाई करनी है।
- अब एक कटोरी मसूर की डाल लेनी है।
- इस दाल को ग्राइंडर जार में डालकर पीस लेना है।
- अब आपको इस डाल में थोड़ी गोबर की खाद और चूना डालकर मिक्स कर लेना है।
- इस मिश्रण को अब आप अपने गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डाल दें।
- अच्छी तरह चारों तरफ डाल देने के बाद आपको ऊपर से मिट्टी डाल देनी है।
- आखिर में मिट्टी पर थोड़ा पानी छिड़क दें।
ये भी पढ़ें:Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में लग जाएं सफ़ेद कीड़े तो ये 3 ट्रिक्स आएंगे काम
आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपके गुड़हल के फूल में निकल रही कलियों से फूल भी आने लगेंगे। मसूर की दाल और गोबर की खाद दोनों गुड़हल के पौधे की ग्रोथ के लिए बढ़िया होते हैं। वहीं चूना आपके पौधे में कीड़े लगने से बचाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों