कूलर चलाने से बढ़ रही है कमरे की उमस? फटाफट आजमा लें यह 1 उपाय, घर में नहीं होगी घुटन

Simple Tips to Control Room Humidity While Using Air Cooler: क्या इस मौसम में आपके कमरे में भी उमस बढ़ने लगी है? कूलर चलाने से कमरे में उमस काफी बढ़ जाती है। ऐसे में पूरे घर में एक अजीब-सी घुटन होने लगती है। बारिश और गर्मियों के कारण होने वाली उमस को आप कम करने के लिए एक जबरदस्त हैक ट्राई कर सकते हैं। आइए जानें, कूलर से होने वाली उमस को कैसे कम करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-02, 13:30 IST
Simple Tips to Control Room Humidity While Using Air Cooler

How to Use an Air Cooler With Humidity Control: मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी भीषण गर्मी होती है, तो कभी हल्की-फुल्की बारिश होने लगती है। ऐसे में उमस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। उमस के कारण कमरे में बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। कूलर चलाने से उमस और भी ज्यादा बढ़ जाती है। तापमान बढ़ने से ना घर के अंदर चैन है और ना ही बाहर। इस मौसम में अक्सर कूलर की उमस बढ़ जाती है। महसूस ही नहीं होता कि कूलर चल भी रहा है या नहीं?

मानसून और गर्मियों में कूलर से उमस और चिपचिपाहट काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इससे कमरे में बैठने पर घुटन भी होने लगती है। अगर आप भी कूलर से पैदा होने वाली उमस से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताएंगे, जिससे कूलर चलाने के बाद होने वाली उमस को कम किया जा सकता है। आइए जानें, कूलर से होने वाली उमस को कैसे कम करें?

2 पंखों वाला हैक आएगा काम

अगर आपके घर में रूम कूलर या आउटडोर कूलर लगा है, तो आपको बारिश और गर्मी के मौसम में उमस की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको उमस कम करने के लिए 2 पंखों वाला हैक ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आपको कूलर के साथ कमरे में एक सीलिंगफैन और एग्जॉस्ट फैन लगा लें। एग्जॉस्ट फैन की मदद से कमरे में मौजूद ह्यूमिडिटी कम होती है। इसके साथ ही आपको सीलिंग फैन भी चलाना है। कोशिश करें अगर कमरे में कोई खिड़की है, तो उसे थोड़ा-सा खुला रखें। इससे उमस और चिपचिपापन कम होगा।

पानी की मोटर को रखें बंद

how can i reduce humidity in my house caused by cooler in summer season

अगर आप उमस भरे मौसम में कूलर यूज करते हैं, तो आपको उसकी पानी की मोटर को बंद करके ही चलाना चाहिए। कूलर की मोटर चलाने से हवा में नमी बढ़ जाती है। इस वजह से उमस और चिपचिपापन महसूस होता है। इस ट्रिक से भी आपको काफी राहत मिल सकती है।

इन तरीकों से कम करें कमरे की उमस

Reduce the humidity of the room with these methods

  • अगर आपके कूलर वाले कमरे में हद से ज्यादा उमस हो रही है, तो कोशिश करें कूलर को हाई स्पीड पर ही चलाएं। इससे ह्यूमिडिटी कम होती है।
  • कूलर वाले कमरे में एक कोने में बेकिंग सोडा की पोटली बनाकर टांग दें। इससे भी कमरे की ह्यूमिडिटी कम हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP