गर्म दिनों में एसी बड़ी राहत कुछ नहीं हो सकती है। कमरे को ठंडा करने के लिए कुछ घंटे आप एसी ऑन कर दें और फिर आराम से सो सकती हैं। हालांकि, एसी के कारण बिजली की खपत को कम करने के लिए उसे 26 या 27 डिग्री में चलाने की सलाह दी जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि 26 या 27 डिग्री सेल्सियस पर भी कमरा उतना ठंडा नहीं होता, जितनी हमें उम्मीद होती है।
अब मानसून में जब चिपचिपापन बढ़ जाता है। हवा में नमी के कारण चिपचिपी गर्मी ज्यादा खराब लगती है। आमतौर पर, लोग सोचते हैं कि तापमान को और कम करने से ही समाधान मिलेगा, लेकिन यह हमेशा सही तरीका नहीं होता।
ऐसे में, सिर्फ तापमान कम करते रहने से बेहतर है कि ऐसी चीजों पर ध्यान दें जो एसी की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। आइए इस लेख में आपको बताएं कि 27 डिग्री में भी आप कमरे को ठंडा कैसे रख सकती हैं।
कमरे को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स-
अगर आपका AC 26 या 27 डिग्री पर कमरा ठंडा नहीं कर रहा है, तो इन प्रभावी तरीकों को अपनाकर आप अपने कमरे की कूलिंग बढ़ा सकते हैं।
1. AC का सही रखरखाव
AC की नियमित सर्विसिंग बहुत जरूरी है। गंदे फिल्टर AC की कूलिंग क्षमता को कम कर देते हैं और बिजली की खपत बढ़ाते हैं। हर 15-30 दिन में AC के फिल्टर को साफ करें या बदलें। प्रोफेशनल सर्विसिंग से AC की कॉइल, फैन और अन्य पुर्जों की सफाई होती है, जिससे वह सही ढंग से काम करता है। गैस का स्तर सही होना भी बेहद जरूरी है। अगर आपको लगता है कि AC में गैस कम है, तो उसक सर्विंसिंग जरूर कराएं।
2. पंखे का उपयोग करें
AC के साथ सीलिंग फैन या टेबल फैन का उपयोग करने से ठंडी हवा कमरे में बेहतर तरीके से फैलती है। पंखा ठंडी हवा को नीचे की ओर धकेलता है और कमरे के हर कोने तक पहुंचाता है, जिससे आपको कम तापमान पर भी अधिक ठंडक महसूस होती है। यहAC पर लोडभी कम करता है और बिजली की बचत में मदद करता है। कुछ देर पंखा चलाकर आप पंखे को बंद कर सकती हैं। इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है।
3. कमरे का इन्सुलेशन बेहतर करें
एसी वाले कमरे को बार-बार खोलें नहीं। अगर कमरे की खिड़की बहुत दिनों तक खुली रहती हैं। कमरा गर्म रहता है, तो एसी कूलिंग में ज्यादा टाइम लेता है। कमरे का अच्छा इन्सुलेशन ठंडी हवा को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। एसी चलाने से आधा घंटे पहले पर्दे से खिड़कियों को ढक दें। पंखा चलाकर कुछ देर हवा को सर्कुलेट होने दें। इसके अलावा कमरे को ठीक तरह से बंद रखें। साथ ही, छत का इन्सुलेशन भी महत्वपूर्ण है, खासकर अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं, क्योंकि छत से काफी गर्मी अंदर आती है।
इसे भी पढ़ें: पुराना एसी मिनटों में कर देगा रूम को ठंडा, अगर रोज इन टिप्स को करेंगे फॉलो
4. स्मार्ट AC सेटिंग्स का उपयोग करें
कई एसी में अबस्लीप मोड या एनर्जी सेवर मोड आने लगा है। इस तरह के मोड मानसून में ज्यादा अच्छे से काम करते हैं। स्लीप मोड रात में तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाता है, जिससे आपको आरामदायक नींद आती है और बिजली की खपत भी कम होती है। AC को लगातार चालू-बंद करने से बचें, क्योंकि इससे एनर्जी की खपत बढ़ती है। एक सही तापमान पर एसी को सेट करके रखें और उसे लगातार न बदलें। इसके अलावा, एसी को कूल मोड में चलाएं। ड्राई या ऑटो मोड में चलने से वह बिजली ज्यादा खपत करता है।
इसे भी पढ़ें: AC चलाने के बाद कमरा नहीं हो रहा ठंडा तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
साथ ही ध्यान रखें कि आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस बंद हों। रात में लैपटॉप और टीवी को ज्यादा देर न चलाएं। ये डिवाइस हीट छोड़ते हैं जिससे कमरा गर्म हो जाता है।
इन सभी उपायों को अपनाकर आप अपने AC की कूलिंग क्षमता को 26 या 27 डिग्री पर भी बढ़ा सकती हैं। हमें उम्मीद है कि ये ट्रिक्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों