आपके घर का नंबर 2 है तो न्यूमेरोलॉजी से जानें इसका महत्व

Significance Of House Numer 2: अगर आपके घर का नंबर 2 है तो ये आपके लिए कई तरह से लाभदायक हो सकता है। आइए जानें इस नंबर के फायदों के बारे में और इससे जुड़े कुछ नियमों के बारे में। 

house number  benefits

घर एक ऐसी जगह है जहां आप खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और यह एक ऐसा निवेश है जो आप एक बार करना पसंद करते हैं। दरअसल हम जब भी कोई नया घर खरीदते हैं तो इसके लिए जितना जरूरी वास्तु और ज्योतिष है उतना ही जरूरी उसका नंबर भी होता है।

इसका संबंध न्यूमेरोलॉजी से होता है। हर कोई यह सुनिश्चित करता है कि वह जो घर खरीदता है वह जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए वह सभी सकारात्मक गतिविधियों से घिरा हुआ हो। लेकिन आजकल सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात उस घर जा नंबर होता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि घर का नंबर कई तरह से आपका जीवन बदल सकता है।

घर का नंबर आपके लिए कई ऐसे प्रभाव छोड़ सकता है जो आपकी सफलता के लिए जरूरी हो सकते हैं। अगर आपके घर का नंबर 2 है तो ये आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है। आइए Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia जी से जानें इस नंबर के लाभ और इसके जीवन में पड़ने वाले प्रभावों के बारे में कुछ बातें।

हाउस नंबर का महत्व

house number significance

हाउस नंबर अंक ज्योतिष का महत्व घर के सदस्यों के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। जब भी घर के नंबर की बात आती है तब वो सभी संख्याओं के योग का एकल नंबर होता है जैसे यदि आपके घर का नंबर 1786 है तो न्यूमेरोलॉजी से (1+7+8+6=22 2 +2 =4 ) इसका मतलब ये हुआ कि आपके घर का मूलांक 4 है ऐसे ही यदि आपकी घर के सभी नम्बरों का योग 2 है तो ये घर आपके लिए कई तरह से शुभ हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: फेंगशुई ही नहीं, अंक ज्योतिष में भी बताए गए हैं आपके घर के लिए लकी हाउस नंबर्स

न्यूमेरोलॉजी में मकान नंबर 2 क्या है

न्यूमेरोलॉजी में मकान नंबर 2 पर चंद्रमा का शासन है और यह कर्क राशि के लोगों का होता है। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो जीवन में छोटी-छोटी चीजों से संतुष्ट हो जाते हैं और किसी भी तरह के रिश्तों को प्राथमिकता देते हैं। ऐसा माना जाता है कि मकान नंबर 2 में रहने वाले लोग उदार ह्रदय वाले, दूसरों की तारीफ करने वाले और दूसरों की मदद करने आए होते हैं। यह नंबर शिक्षण, सामाजिक कार्य और व्यवसायों से जुड़े लोगों के लिए सबसे ज्यादा शुभ हो सकते हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा है

what are the benefits of house number

यदि आपका हाउस नंबर 2 है तो ये आपके आस-पास एक सुरक्षात्मक ऊर्जा का संचार करता है और आपके आस-पास के वातावरण को भी आपके अनुकूल बनाने में मदद करता है। इस संख्या वाले घर के समीप सदैव सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है और यहां रहने वालों को भी नकारात्मकता से बचाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: आपके घर का नंबर 1 है तो जरूर जानें इसका महत्व

घरेलू और आरामदायक

यदि किसी का माकन नंबर 2 है तो वो उस घर में रखने वालों के लिए हमेशा आरामदायक हो सकता है और आपकी सुविधानुसार सभी चीजें उपलब्ध कराने में मदद करता है। यह एक ऐसी संख्या है जो हमेशा आपके लिए सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करती है और आपको आगे बढ़ने में मदद करती है।

आतिथ्य का अच्छा उदाहरण

हाउस नंबर 2 हमेशा एक अच्छे आतिथ्य का उदाहरण दिखाता है। इस घर में आने-जाने वालों को हमेशा सुखद अनुभूति होती है। इसमें सदैव सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और ये हमेशा अच्छी तरह से सजाया जाता है। यह घर के निवासियों के लिए एक प्यारी आभा बनाता है।

मकान नंबर 2 किसके लिए शुभ

house number  lucky

  • कोई भी व्यक्ति जो अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में एक नए रिश्ते की तलाश कर रहा है, चाहे वह युगल हो या कोई सिंगल व्यक्ति उसके लिए हाउस नंबर 2 लकी हो सकता है।
  • कर्क राशि के लोगों या जिनका जन्म किसी भी महीने की 11, 2, 29, 20 तारीख को हुआ है, उनके लिए घर का अंक 2 सबसे अच्छा माना जाता है।
  • यह नंबर उनके लिए भी उपयुक्त है जो व्यवसाय, ज्योतिष, चिकित्सा, कंप्यूटर या विज्ञान में करियर बनाना चाहते हैं।
  • मकान नंबर 2 निवासियों को मजबूत और भावनात्मक रूप से विकसित होने में मदद करता है।
  • इस नंबर के घर में रहने वाले लोग दूसरों के साथ घनिष्ठ संबंध आसानी से बना लेते हैं और जीवनसाथी के साथ उनके सम्बन्ध भी मधुर होते हैं।

मूलांक संख्या 2 का घर आपको हमेशा निस्वार्थ होने के लिए प्रोत्साहित करेगा और सकारात्मकता का प्रवाह करेगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: pixabay.com, freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP