Horoscope and tarot prediction 16-22 September: एक्सपर्ट से जानें अपना भविष्य

अगर आप जानना चाहती हैं कि आगे आने वाले वक्त में आपके साथ क्या होने वाला है तो आपको टैरो एक्सपर्ट सोनिया मलिक का यह प्रिडिक्शन जरूर पढ़ना चाहिए।  

horoscope by sonia malik  septembe

अपनी भविष्य के बारे में जानने की जिज्ञासा तो सभी को होती है। जाहिर है आपको भी यह जानने का मन करता होगा कि आपके साथ आने वाले वक्त में क्या होने वाला है। वैसे यह जिज्ञासा गलत भी नहीं है क्योंकि यदि किसी को यह पता चल जाए कि आने वाला वक्त उसके लिए क्या लेकर आ रहा है तो वह पहले से ही खुद को उसका सामना करने के लिए तैयार कर लेता है। तो चलिए हम टैरो कार्ड रीडर सोनिया मलिक से जानते हैं कि आने वाला हफ्ता आपके लिए कैसा है

मेष( 21 मार्च से 19 अप्रैल)

आपको आर्थिक समस्या हो सकती हैं। इस हफ्ते आपको आर्थिक मामलों में थोड़ा संभल कर रहना चाहिए। पैसों को फिजूल में खर्च न करें। जिस चीज की आपको जरूरत नहीं है आपको उसे खरीदने में पैसे वेस्ट नहीं करने चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: भविष्यफल सितम्बर 2019: जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सितम्बर का महीना

वृषभ राशि (20 अप्रैल-20 मई)

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है। हो सकता है आपको नए प्रोजेक्ट मिलें। आपको इसके लिए पहले से तैयार हो जाना चाहिए। अगर आपको कोई इम्तेहान आने वाला है तो आपको इसके लिए पहले से प्रिपेयर होना चाहिए।

horoscope  september

मिथुन राशि (21 मई -20 जून)

यह हफ्ता आपके लिए अच्छा है और इस हफ्ते आपको अच्छी खबर मिलेगी। अगर आपके दोस्त या परिवार वाले आपको कोई सलाह दें तो उसे सीरियसली लें।

कर्क राशि (21 जून से 22 जुलाई)

यह हफ्ता आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो हो सकता है कि आपका ब्रेकअप हो जाए। आपको अपने रिश्ते की थोड़ी कदर करनी चाहिए। इस सप्ताह आपका दोस्तों से भी झगड़ा हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: Numerology: अपने Birthday Month से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी

सिंह राशि (23 जुलाई से 22 अगस्त)

इस सप्ताह आपका अपने ही किसी फैमिली मैंबर से झगड़ा होगा। हो सकता है कि वह आपसे बड़ा हो या यह भी हो सकता है कि वह आपका अपना बच्चा हो। कोशिश करने कि रिश्तों में बैलेंस बना कर रखें। अपने पेट की स्पेशल केयर करें।पंडित जी से जानिए कि ‘मोती’ आपके लिए शुभ है या अशुभ

  september horoscope for all sun signs by sonia malik

कन्या राशि ( 23 अगस्त -22 सितंबर)

आपको इस हफ्ते सतर्क रहने की जरूरत है। आपको कोई नुकसान पहुंचाने की सोच रहा है। यह समय आपके लिए अपने करियर पर फोकस करना का है।

तुला राशि (23 सितंबर -22 अक्टूबर)

इस हफ्ते आपको अपनी पेंडिंग डील्स को फाइनलाइज करना है। आपको इस वीक एक बहुत अच्छी खबर भी मिलने वाली है। अगर आपको लगता है कि आपके घर में किसी की शादी होने वाली है तो आपको इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए।ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री से जानें आपके हस्ताक्षर से कैसे सुधर सकती हैं आपकी सेहत

वृश्चिक राशि ( 23 अक्टूबर से 21 नवंबर)

यदि आपकी राशि वृश्चिक है तो यह हफ्त आपके लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। आप बेशक हार्ड वर्क कर रही हों मगर, चीजें वैसी नहीं होएंगी जैसा कि आप चाहती हैं। इससे आपको बहुत क्रोध और अवसाद भी होगा। आपको शांत रहना है और मेडिटेशन करना है।बर्थ ईयर की आखरी संख्या बताएगी आपकी पर्सनालिटी

धनु राशि (22 नवंबर -21 दिसंबर)

आपको अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए। अगर आप किसी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रही हैं तो आप इस हफ्ते प्लान कर सकती हैं। आपको इस हफ्ते अपने पार्टनर के साथ इसकी शुरुआत करनी चाहिए।

मकर राशि (22 दिसंबर -19 जनवरी)

यह सप्ताह आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छा होगा। बहुत जल्द ही आपको एक गुड न्यूज मिलने वाली है।

कुंभ राशि (20 जनवरी -18 फरवरी)

इस सप्ताह आपके दिमाग में बहुत सार विचार आएंगे। अधिकतर विचार नकारात्मक ही होंगे। इस हफ्ते आर्थिक मामलों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं और आपको इसके लिए तैयार रहना है।मोबाईल के पैटर्न लॉक का नंबर बता सकता है आपकी पर्सनालिटी

मीन राशि (19 फरवरी - 20 मार्च)

यह हफ्ता आपके लिए बहुत अच्छा साबित नहीं होगा। आपके जीवन में बहुत सारे अप्स और डाउंस आएंगे। मगर, आपको बिना घबराए अपनी लाइफ को बैलेंस करना है। ध्यान रखें कि इस वीक आप कोई भी डिसीजन लेने से पहले अपने वेलविशर्स से सलाह जरूर लें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP