सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान शिवजी को कनेर का फूल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। हलांकि, कई बार शिकायत यह रहती है कि कनेर के पौधे पर पत्ते तो खूब हरे-भरे दिखते हैं, पर फूल एक भी नहीं दिखाई देता है। ये स्थिति गार्डन लवर के लिए बेहद निराशाजनक हो सकती है। खासकर जब आप शिव जी की पूजा के लिए उनपर ताजे फूल अर्पित करना चाहती हों और पौधे में फूल ही नहीं होता है। अक्सर ऐसा पोषक तत्वों की कमी की वजह से होता है। खासकर फूलों के विकास के लिए जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के कारण होता है। अगर आपका कनेर का पौधा भी फूलों की कमी से जूझ रहा है और आप चाहती हैं कि सावन आते ही यह फूलों से भर जाए, तो चिंता करना छोड़ दीजिए। हम आपके लिए एक अचूक और 100% नेचुरल होममेड खाद लेकर आए हैं। यह एक ऐसा जादुई घोल है, जिसे आपको अपने कनेर के पौधे की जड़ के पास डालना है। यह नुस्खा आपके पौधे को आंतरिक रूप से पोषण देगा और उसे ढेर सारे फूलों से भर सकता है। तो आइए जानते हैं कि यह जादुई खाद कौन सी है और इसे कैसे तैयार व इस्तेमाल करना है।
कनेर के पौधे पर फूल लाने का 100% नेचुरल और होममेड खाद
आपके कनेर के पौधे को फूलों से लदने के लिए जिस खास खाद का इस्तेमाल करना है, वह है केले के छिलकों और प्याज के छिलके। इससे आप नेचुरल लिक्विड खाद तैयार कर सकती हैं और इसे पौधे की जड़ के पास डाल सकती हैं। ये दोनों ही चीजें आपके किचन में आसानी से मिल जाती हैं और पौधों के लिए पोषक तत्वों का खजाना भी हैं। यह फूलों और फलों के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है। कनेर जैसे फूल वाले पौधों के लिए पोटैशियम अत्यंत आवश्यक है। इसकी कमी से फूल नहीं आते या कलियां छोटी रह जाती हैं और गिर जाती हैं। ऐसे में, केले और प्याज के छिलके वाला खाद बेहद जरूरी है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
कनेर के पौधे के लिए खाद बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- यह खाद बनाना बेहद आसान है और इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बहुत सरल है।
- केले के छिलके: 2-3 केले के छिलके अच्छी तरह धोकर ले लें।
- प्याज के छिलके: 2-3 प्याज के छिलके अच्छी तरह धो लें।
- पानी: लगभग 1.5 से 2 लीटर
- एक ढक्कन वाला कंटेनर या बाल्टी
खाद तैयार करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- केले और प्याज के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें या फाड़ लें। ऐसा करने से पोषक तत्व पानी में जल्दी घुलते हैं।
- इन छिलकों को धोकर कंटेनर में डालें।
- इसमें 1.5 से 2 लीटर पानी डालें।
- कंटेनर का ढक्कन कसकर बंद कर दें। इसे किसी ठंडी और अंधेरी जगह पर कम से कम 3 से 7 दिनों के लिए रखा रहने दें।
- इस दौरान बीच-बीच में इसे हल्का हिला भी सकती हैं।
- जितने ज्यादा दिन रखेंगे, पोषक तत्व उतने ही बेहतर तरीके से पानी में घुलेंगे।
- निर्धारित समय के बाद, घोल को छान लें। छिलकों को हटा दें। आपकी जादुई तरल खाद अब तैयार है।
इसे भी पढ़ें-सड़कों के किनारे कनेर के पौधे क्यों लगाए जाते हैं?
कनेर के पौधे में कैसे डालें होममेड खाद?
- सबसे पहले, अपने कनेर के पौधे की जड़ के आसपास की ऊपरी मिट्टी को हल्के से ढीला कर लें ताकि खाद आसानी से मिट्टी में घुस सके।
- अब, तैयार किए गए घोल को पतला करें। यह खाद काफी गाढ़ी होती है, इसलिए इसे सीधे पौधों पर इस्तेमाल न करें। इस तरल खाद को समान मात्रा के पानी के साथ पतला करें।
- पतला किए गए घोल को पौधे की जड़ के ठीक पास, मिट्टी में धीरे-धीरे डालें। पत्तियों या फूलों पर स्प्रे करने से बचें।
- एक मध्यम आकार के कनेर के पौधे के लिए, आप लगभग 200-300 मिलीलीटर (एक से डेढ़ कप) पतला घोल का उपयोग कर सकती हैं।
- इसे सुबह या शाम के समय डालें। ध्यान रहे जब तेज धूप न हो, तभी डालें।
कनेर के पौधे में इस होममेड खाद को डालने से क्या होगा?
- यह घोल कनेर के पौधे को तुरंत पोटैशियम और अन्य आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदान करेगा।
- पोटैशियम और प्याज के पोषक तत्व विशेष रूप से फूलों के बनने और उनकी संख्या बढ़ाने में मदद करेंगे।
- आप देखेंगे कि कुछ ही समय में आपके कनेर के पौधे पर ढेरों कलियाँ आने लगेंगी और फिर उनसे सुंदर फूल खिलेंगे, जिन्हें आप सावन में शिव जी को सहर्ष अर्पित कर सकेंगी।
- फूलों को बढ़ावा देने के लिए आप इस खाद का उपयोग हर 10-15 दिनों में एक बार कर सकती हैं।
- इसके अलावा, सूखे और मुरझाए हुए फूलों और पत्तियों को हटाते रहें। यह पौधे को नई शाखाएं और फूल पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इसे भी पढ़ें-जड़ में डालें ये एक चीज, मार्च तक कनेर के पेड़ में हो जाएगी फूलों की बारिश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों