हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं, जिससे उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. माना जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए वर्षों तक कठोर तपस्या की थी और उनकी तपस्या इसी दिन सफल हुई थी. इसलिए, यह व्रत विवाहित महिलाओं को उनके पति के लिए समर्पित रहने और उनके रिश्ते को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। बता दें, हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। हरे रंग के वस्त्र, हरी चूड़ियां, मेहंदी और अन्य श्रृंगार सामग्री का विशेष महत्व होता है। यह श्रृंगार उनके सुहाग और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। अब ऐसे में हरियाली तीज के दिम सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा किस विधि से करें। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - हरियाली तीज का व्रत कितने साल तक रखें, उपवास बीच में टूट जाए तो क्या करें... इस पर्व से जुड़े ऐसे ही कई सवालों का जवाब जानें यहां
हरियाली तीज का पर्व मुख्य रूप से माता पार्वती और भगवान शिव के प्रेम, त्याग और मिलन को समर्पित है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए वर्षों तक कठोर तपस्या की थी। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया। कहा जाता है कि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था, जिससे उनका मिलन हुआ। इसी कारण सुहागिन महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और शिव-शक्ति की पूजा करती हैं, ताकि उन्हें भी माता पार्वती जैसा अखंड सौभाग्य प्राप्त हो और उनके पति की लंबी उम्र हो। कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें - हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं जरूर करें इन दो वृक्षों की पूजा, अखंड सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।