Hariyali Teej Shayari & Quotes 2025: पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार... बधाई हो आपको हरियाली तीज का त्योहार, इन खूबसूरत शायरी के साथ अपनों को दें शुभकामनाएं

Happy Hariyali Teej Shayari 2025: 27 जुलाई को मनाए जाने वाला हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रख पूजा-अर्चना करती हैं। इस दिन लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को नीचे दिए गए चुनिंदा शायरी और कोट्स को भेज कर इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Hariyali Teej shayari

27 जुलाई को हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं, हाथों में मेहंदी रचाती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर अपने सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। साथ ही लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार के लोगों को शायरी और कोट्स भेज इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा शायरी और कोट्स लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप इस त्योहार की बधाई दे सकते हैं।

हरियाली तीज शायरी (Hariyali Teej Shayari 2025)

1. तीज है खुशहाली का त्योहार
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है देखो फुहार
प्यारा ये तीज का त्योहार
आप सभी को हरियाली तीज की बधाई

Hariyali Teej shyari

2. हरियाली तीज है आई, खुशियां संग लाई,
शिव-पार्वती की कृपा सब पर छाई।
प्रेम की डोर बंधे, हर रिश्ता महके,
खुशियों के पल हों, हर सपना सच हो
हरियाली तीज की बधाई- 2025

3. हरियाली तीज का त्योहार
गुंजियों की लाया बहार
पेड़ों पर पड़े हैं झूलें
दिलों में छाया सबके प्यार
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार

Hariyali Teej shayari in hindi

4. सावन की बहार, पिया का प्यार,
झूलों की मस्ती, गीतों की धुन,
जीवन में खुशियां भर दे, ये पावन पुनीत क्षण
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार

5. हरी-भरी धरती, खुशियों का मौसम,
आ गया है तीज का प्यारा संगम
प्यार में डूबे हर दिल का अरमान,
खुश रहें आप, यही है हमारा पैगाम।
हरियाली तीज की बधाई

hariyali teej qoutes in hindi

6. घटा घनघोर, बरसे मेघा प्यार के,
तीज का त्योहार लाए खुशियों के नजारे।
प्यार भरा संसार, मीठी-मीठी बातें,
जीवन को सजा दें ये प्यारी रातें।
Happy Hariyari Teej 2025

इसे भी पढ़ें-Happy Hariyali Teej Wishes & Shayari : सुहागन के हाथों में मेहंदी रची है...आज के दिन हर सुहागन सजी है, इन शायरियों के जरिए अपनों को भेजें हरियाली तीज की शुभकामनाएं

हरियाली तीज कोट्स (Hariyali Teej Quotes 2025)

7. तीज का त्योहार, उम्मीदों की बहार,
लाए जीवन में प्रेम और खुशियों की फुहार।
सुहागन बनी रहें, हाथों में मेहंदी का रंग,
खुशहाली और समृद्धि बनी रहे, आपके संग
हरियाली तीज का त्योहार की शुभकामनाएं

Happy Hariyali Teej shayari

8. सावन का महीना, बूंदों की शोर रिमझिम
बरसे बादल की घटा
जिया मेरा ऐसे झूमे जैसा मतवाला
मदमस्त मन में नाचे मोर
हरियाली तीज का त्योहार की शुभकामनाएं

9. आंगन में बरसे खुशियों की फुहार
अपनों में रहे सदा प्यार-दुलार
दिल से आपको मुबारक हो आपको
हरियाली तीज का त्योहार

Hariyali Teej messages

10. मां पार्वती की कृपा आप पर सदा बनी रहे,
इस तीज आपको मिले अपना मनचाहा वर।
हैप्पी हरियाली तीज

11.शिव जी की कृपा, पार्वती का प्यार,
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार।
खुशियों के झूले आप सदा झूलें,
कभी कोई गम न आपको छू ले।

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hariyali Teej messages and shyari in hindi

12. व्रत का तप रंग लाए आपके जीवन में
मां पार्वती का बरसे आर्शीवाद
उम्र भर में बरसे पिया का ढेर सारा प्यार
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

हरियाली तीज की शुभकामनाएं (Hariyali Teej ki Shubhkamnaye)

13. हरे रंग में रंगा संसार सारा,
झूम रहा मन, आया तीज का नजारा।
शिव-पार्वती का आशीर्वाद मिले आपको,
हर सपना हो पूरा, हर खुशी मिले आपको।
हरियाली तीज की बधाई 2025

Happy Hariyali Teej shayari in hindi

14. बागों में पड़े झूले, गीत गाएं सखियां,
हरियाली तीज पर खिले हर मुख पर हंसियां।
मनोकामनाएं हों पूरी, जीवन में हो उल्लास,
सुख-शांति बनी रहे, पूरी हो हर आस
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

15. झूम उठे मन, मौसम ने ली अंगड़ाई,
हरियाली तीज की फिर से बहार आई।
प्रेम और सुहाग का यह पावन पर्व,
लाए आपके जीवन में अनुपम वैभव
हरियाली तीज की बहुत-बहुत बधाई

Hariyali Teej best shayari in hindi

16. माथे पर सिंदूर और बिदिंया चमकती रहे
हाथ में चूड़ा पैरों में पायल और सिर पर सजी रहे चुनर
हैप्पी हरियाली तीज का त्योहार

17. पिया संग तीज की खुशियाँ मनाओ,
प्यार और अपनेपन के गीत गाओ।
दुआ है कि हर पल खुशियों से भरा हो,
जीवन का हर रंग सदा हरा-भरा हो।
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hariyali Teej wishes in hindi

18. झूलों की पेंग, गीतों की तान,
हरियाली तीज लाए नव पहचान।
सुहागन की आस, महादेव का वरदान,
सदा बनी रहे आपकी शान
बधाई हो आपको हैप्पी हरियाली तीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP