वट पूर्णिमा का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इससे उन्हें अखंड सोभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है। इस व्रत को करने से पति की लंबी आयु होती है। इसलिए महिलाएं हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में इस व्रत को रखती हैं। इस बार यह त्योहार 21 जून यानि आज के दिन मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आपके पति काम की वजह से कही दूर रहते हैं, या आप अपने प्यार को अलग अंदाज में दर्शाना चाहती हैं, तो इन खूबसूरत मेसेज को आप अपने पति को भेज सकती हैं।
1. जोड़ी तेरी मेरी कभी न टूटे
हम तुम कभी एक दूजे न रुठें
सात जन्मों का रहे हमारा साथ
हर पल रहें हम हमेशा साथ
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
2. आज मुझे आपका खास इंतजार है, ये दिन है वट पूर्णिमा व्रत का
आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है
Happy Vat Purnima
3. आपके नाम की लगाई हाथों में मेहंदी
माथे पर सजाई बिंदिया
किए सोहल सिंगार आपके लिए
ताकि आप हमेशा रहें मेरे दिल में
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
1. धन्य हो गया मेरा जीवन
पाकर साथ तुम्हारा
सात जन्मों तक अमर रहे, साथ ये मेरा-तुम्हारा
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
2. आपकी उम्र हमेशा लंबी रहे
मुझे ऐसे ही सदा सौभाग्यवती होने का आर्शीवाद मिलता रहे
आप हमेशा मेरे साथ रहें
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
3. वट वृक्ष की पूजा करके
करती हूं आपकी दीघायु की कामना
आपको लग जाए मेरी उम्र यही है भगवान से कामना
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
यह विडियो भी देखें
4. जीवनभर तेरा साथ निभाउंगी
तेरे बिना कभी न रह पाउंगी
हमेशा आप खुश रहें, भगवान के सामने यहीं बात दोहराउंगी
हमारा प्यार ऐसे ही बना रहे, यही दिल में कामना जगाउंगी
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें: Vat Savitri Wishes & Quotes 2024: वट सावित्री के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं और त्योहार को बनाएं खास
1. सुख-दुख में हम तुम साथ निभाएंगे
इस जन्म ही नहीं आने वाले सातों जन्म में पति-पत्नी बनकर आएंगे
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
2. आपका साथ मुझे जीवनभर मिले
हर सुख-दुख में आप हमेशा मेरे संग रहें
Happy Vat Purnima
3. हर साल ये त्योहार हमारे लिए लाए खुशियां हजार
ऐसे ही सात जन्मों तक बना रहें, हमारा रिश्ता अटूट
आपकी उम्र के लिए हम करें दिल से कामना
इसी विश्वास रखना है, ये व्रत हमें हमेशा
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
1. मेरी मांग का सिंदूर सदा अमर रहे
आपका साथ हमेशा मेरे साथ रहे
यही कामना करती हूं भगवान से
हर जन्म में आपके जैसा जीवनसाथी मिले
Happy Vat Purnima
2. बिना अन्न जल के आपके लिए रखूंगी वट पूर्णिमा का व्रत
भगवान से करेंगी ये कामना कि आप हमेशा रहें मेरे पास
मेरे परमेशवर का प्यार हमेशा मेरे लिए बना रहे
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें: Vat Purnima Vrat 2024 Kab Hai: अखंड सौभाग्य देने वाला वट पूणिमा व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
3. वट पूर्णिमा का व्रत आए तो संग लाए खुशियां हजार
हमेशा रखें आपके लिए व्रत
यही मेरी इच्छा है
वट पूर्णिमा की शुभकामनाएं
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Herzindagi/ Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।