Ramzan Mubarak Shayari 2025: माहे रमजान आने में अब बस दो दिनों का समय बचा है। यह महीना बरकत, इबादत और रहमत से भरपूर होता है। इस पाक महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं। इस महीने में एक अलग सा सुकून का एहसास होता है। रमजान के मौके पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मुबारकबाद देते हैं। अब मौका रमजान का हो, तो मुबारकबाद देने के लिए खूबसूरत शायरियों और कोट्स से बेहतर भला क्या हो सकता है। हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शायरियों की लिस्ट लाए हैं। आइए नजर डलते हैं इनपर।
रमजान मुबारक शायरी (Ramadan Shayari 2025)
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखे बाहर आकर तो,
उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना।
रमजान मुबारक 2025
सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है,
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।
हर नमाज हो कबूल, हर दुआ असर करे
रहमत बरसे खुदा की,हर गुनाह को दूर करें
रमजान मुबारक 2025
रहमत बरकत का आया रमजान
नेमत और मगफिरत का मिलेगा इनाम
करो तैयारी इस्तकबाल की
आ रहा है प्यारा माहे-रमजान
रमजान मुबारक 2025
रमजान कोट्स इन हिंदी (Ramadan Quotes 2025)
चांद निकल आया है,
प्रकाश आसमान पर छाया है ,
खुशियां धरती पर बिखरी हैं,
माहे-रमजान का महीना आया है।
रमजान मुबारक 2025
जिसके वापिस आ जाने का बेहद इंतजार किया,
वह अपनी शान के साथ फिर लौट आ रहा है मोमिनो,
कर लो तैयारी रमजान फिर से आ रहा है।
तेज धूप की तपिश तुमको सताएगी,
प्यास की शिद्दत तुमको आजमाएगी,
रोजेदार तुम हर हाल में सब्र रखना,
ये आजमाइश तुम्हें जन्नत में लेकर जाएगी
रमजान मुबारक 2025
रमजान व्हाट्सएप स्टेट्स इन हिंदी (Ramadan Status 2025)
मांग लो गिड़गिड़ा कर खुदा से,
अभी मगफिरत सस्ती है,
कहते हैं, कि रमजान में रब की रहमत बरसती है।
रमजान मुबारक 2025
रमजान का चांद दिखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा दिखा
आपकी खैरियत मांगी।
रमजान मुबारक 2025
किसी का ईमान कभी रोशन ना होता,
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता,
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत,
अगर साल में एक बार रमजान न होता।
रमजान मुबारक 2025
इबादत से रोशन हो जाए ये जहान,
रहमत ही रहमत बरसे आपके यहां,
क्यों कि आ गया है है माहे-रमजान।
रमजान मुबारक 2025
रमजान मुबारक इमेज (Ramadan Mubarak Images 2025)
इबादत से रोशन हो जाए ये जहान,
रहमते बरसे, आ गया रमजान।
सजदे में झुक जाए हर एक इंसान,
देखो-देखो आया माहे रमजान ।
रमजान मुबारक 2025
यह भी पढ़ें-Ramadan Duas: रमज़ान के पाक महीने में पढ़ी जाने वाली खास दुआएं
नमाज के बदले जन्नत,
हज के बदले जन्नत,
जकात के बदले जन्नत,
तहज्जुद के बदले जन्नत,
और रमजान में रोजे के बदल तुम्हें अल्लाह मिलेगा
रमजान मुबारक 2025
फर्क नहीं पड़ता किसी भी मौसम का रमजान के आगे
हार जाएगी गर्मी, भूख और प्यास मोमिनो के ईमान के आगे।
रमजान मुबारक 2025
यह भी पढ़ें-Ramadan Me Dua Mangne Ka Tarika: रमजान में इस तरह मांगे दुआएं, पूरी होगी हर ख्वाहिश
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों