रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच के प्यार और विश्वास को मजबूत करने का एक खूबसूरत मौका है। यह दिन बचपन की मीठी यादों, प्यार भरी नोक-झोंक और एक-दूसरे के प्रति अटूट विश्वास को फिर से ताजा कर देता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर एक छोटी सी राखी बांधती है, जो न केवल उसकी लंबी उम्र की कामना करती है, बल्कि उसके गहरे प्यार का भी प्रतीक होती है।
यह एक ऐसा पवित्र अवसर है जब आप अपने दिल की भावनाओं को शब्दों के जरिए बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं। शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं को जाहिर करना और भी खास हो जाता है। अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर अपने भाई या बहन को कुछ खास अंदाज में अपनी भावनाएं बताना चाहती हैं, तो आप इस लेख में दी गई शायरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां आपको भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाने वाली कुछ प्यारी और खूबसूरत शायरियां मिलेंगी, जिन्हें आप रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को भेज सकती हैं।
रक्षा बंधन शायरी 2025 (Raksha Bandhan Shayari 2025)
1- रिश्ता भाई-बहन का है सबसे खास,
रक्षाबंधन का पर्व नहीं ये है प्यार का एहसास।
2-चाहे कितनी भी दूरियां क्यों न हों।
भाई-बहन का प्यार कभी कम न हो।
भैया को Raksha Bandhan की बधाई।
3- राखी का ये धागा नहीं, ये है विश्वास को डोर
भाई की कलाई पर बहन का है अटूट भरोसा
रक्षाबंधन की खुशियां हैं चारों ओर।
4-हर जनम में तू ही हो भाई मेरा
ये ही दुआ है मेरी भगवान से।
Happy Raksha Bandhan Bhai
5- बचपन की यादें, शरारतें और प्यार
रक्षाबंधन दिला रहा है रिश्तों की हर याद
आपके लिए शुभ रहे ये भाई-बहन का त्योहार।
6- कभी न छूटे ये बंधन हमारा
भाई-बहन का प्यार रहे अटूट हमेशा।
7- हर बहन की दुआ है ये,
भाई का जीवन खुशियों से भरा रहे।
Happy Raksha Bandhan
8- सदा सलामत रहे मेरी ये राखी,
हमेशा खुश रहे मेरा भाई।
रक्षाबंधन की बहुत बधाई।
बहन के लिए रक्षा बंधन पर शायरी (Raksha Bandhan Shayari for Sister)
1-साथ तेरे होने से खुशियां हैं मेरी जिंदगी में,
तू है तो हर दिन रक्षाबंधन है मेरे लिए,
रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं।
2- तेरी खुशी से रोशन है मेरी दुनिया,
तेरे लिए ही निकलती है मेरी हर एक दुआ।
Happy Raksha Bandhan 2025
3- तू सिर्फ बहन नहीं, मेरी दोस्त भी है,
हर मुश्किल में तू ही मेरे साथ खड़ी है।
दुआ है रब से, हमेशा खुश रहे मेरी बहना,
तेरी मुस्कान कभी कम न हो।
4- बचपन से हर मुसीबत में तूने ही साथ दिया,
रक्षा बंधन पर मेरी बहन को ढेर सारा प्यार।
मेरे जीवन का सबसे अनमोल तोहफा है तू,
मेरी प्यारी बहना, लाखों में एक है तू।
5-तेरी हर खुशी के लिए ही मेरी हर दुआ निकले
तेरी हर परेशानी को मैं खुद पर ले लूं
चाहे कितनी भी हों दूरियां
बहन-भाई का रिश्ता न होगा कम।
6- खुशियां हों हमेशा तेरी जिंदगी में,
ये ही दुआ करता हूं हर रक्षा बंधन पे।
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
मेरी बहन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है।
भाई के लिए रक्षा बंधन पर शायरी (Raksha Bandhan Shayari for Brother)
1- साथ तेरे होने से हर मुश्किल आसान है,
तू है तो मेरा जीवन भी एक वरदान है।
दुआ है रब से, हमेशा खुश रहे मेरा भाई,
रक्षाबंधन की है बहुत बधाई।
2- तू सिर्फ भाई नहीं, ईश्वर का आशीर्वाद है,
हर मुश्किल में तू ही मेरा आसरा है।
मेरे जीवन का सबसे अनमोल तोहफा है तू,
मेरा प्यारा भाई, लाखों में से एक है तू।
3-तेरी हर खुशी के लिए मैं हर पल दुआ करती हूं,
हर परेशानी को मैं खुद पर लेती हूं
है मेरी एक ही आरजू बस
बहन-भाई का रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहे।
4-खुशियां हमेशा हों तेरी जिंदगी में,
ये ही दुआ करती हूं हर रक्षाबंधन पर।
भाई तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
ईश्वर का तू मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है।
रक्षा बंधन कोट्स (Raksha Bandhan Quotes 2025)
1- राखी का धागा सिर्फ कलाई पर नहीं,
दिलों में भी बंधता है,
ये हर मुश्किल में भाई-बहन को जोड़कर रखता है।
2- तकरार चाहे जितनी भी हो,
भाई की एक मुस्कान में बहन की सारी शिकायतें छिप जाती हैं।
रक्षा बंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, वो वादा है जो हर जन्म में साथ निभाने का।
Happy Raksha Bandhan 2025
3- बहन की दुआओं से बेहतर कोई रक्षा कवच नहीं है,
भाई की मुस्कान से प्यारी कोई दुनिया नहीं होती।
साथ हमेशा बना रहे हमारा बस यही दुआ है मेरी
रक्षाबंधन की बधाई।
4-रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
5-राखी का यह धागा हमारी दोस्ती
और प्यार की निशानी है।
आपको भी रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
6-तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
इन शायरियों को आप भी अपने भाई को भेजकर अपने त्योहार को खास बना सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों