रक्षाबंधन का पावन पर्व, भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भावनाओं का वह बंधन है जो भाई की कलाई पर बंधकर उसकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और माथे पर तिलक लगाकर उसकी आरती उतारती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तिलक लगाते समय एक विशेष मंत्र का उच्चारण करना बहुत शुभ होता है? आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माथे के मध्य में आज्ञा चक्र स्थित होता है, जिसे ऊर्जा का केंद्र माना जाता है। तिलक लगाने से यह चक्र सक्रिय होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। रक्षाबंधन के दिन भाई को तिलक लगाने से न केवल उसका सम्मान बढ़ता है, बल्कि यह उसके जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता लाने में भी सहायक होता है।
भाई के अच्छे स्वास्थ्य के लिए रक्षाबंधन के दिन इस मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे भाई के जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है।
भाई के जीवन में तरक्की के लिए रक्षाबंधने के दिन इस मंत्र का 21 बार जाप करें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - इस बार रक्षाबंधन पर नहीं जा रही हैं भाई के पास, तो दूर रह कर ऐसे सेलिब्रेट करें राखी और बनाएं मेमोरेबल
भाई की सुख-शांति के लिए इस मंत्र का 51 बार जाप करें। इससे भाई का भाग्योदय हो सकता है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है। साथ ही आप दही का तिलक लगाएं और इस मंत्र का जाप करें। इससे सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है और भाई की मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन 2025 में कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।