
पूरी दुनिया साल 2025 को विदा कर रही है और नए साल 2026 का स्वागत कर रही है। ऐसे में यदि आप भी अपनों के साथ इस नए साल का स्वागत कर रही हैं और उन्हें कुछ स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो आप अपने हाथों से बने ग्रीटिंग कार्ड्स को अपनों को दे सकती हैं। जी हां, यहां दिए गए ग्रीटिंग कार्ड के फ्रंट पेज के डिजाइंस आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन्हें आप बेहद आसानी से घर पर बना भी सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन से ग्रीटिंग कार्ड भेज सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड्स न केवल आपकी क्रिएटिविटी को दर्शाते हैं, बल्कि ये अपनों के प्रति आपके प्यार को भी बयां करते हैं। यहां नए साल 2026 के लिए तीन सबसे अच्छे कार्ड बनाने के आसान तरीके दिए गए हैं-
-1767165870667.jpg)
आप अपने दोस्तों के लिए पॉप-अप कार्ड बना सकती हैं। ये हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं क्योंकि इन्हें खोलते ही एक खूबसूरत सरप्राइज सामने आता है।
-1767165895508.jpg)
दोस्तों के साथ कब टाइम निकल जाता है पता ही नहीं चलता, ऐसे में अगर आपको अपने दोस्तों के साथ पार्टी करना पसंद हैं तो आप यहां दिए कार्ड से अपनी खुशी जाहिर कर सकते हैं। छोटे-छोटे गुब्बारे और पार्टी की सजावट को फ्रंट पेज पर बनाकर आप उन्हें न्यू ईयर पर भी निमंत्रण दे सकते हैं।
-1767165939785.jpg)
यदि आपके दोस्त का रिश्ता आपके साथ-साथ आपके परिवारवालों से भी गहरा है तो आप पूरे परिवार की तरफ से कार्ड बना सकती हैं। ऐसे में आप नीले रंग से 2026 को हाईलाइट करके Much Love From the Family टैग के साथ अपने दोस्त को भेज सकती हैं।
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कार्ड बना रहे हैं तो ये आइडिया आपके बेहद काम आ सकता है।
-1767166282534.jpg)
ए4 शीट से आप एक यूनिक कार्ड बना सकती हैं। इसके लिए ज्यादा बजट बनाने की भी जरूरत नहीं हैं। बस आप शीट को छोटी-छोटी लंबी लाइनों में काटकर राउंड करके फूलों के आकार में लगा दें, ये डिजाइन आपकी गर्लफ्रेंड को बेहद पसंद आएगा।
-1767166305805.jpg)
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को फूल पसंद हैं तो आप उन्हें दो कलर की ए4 शीट से बना ग्रिटिंग कार्ड दे सकती हैं। इसमें आप 6 से 7 फूल पेपर की कटिंग करके बनाएं और बीच में प्यारा सा बॉक्स बनाकर उसमें हैप्पी न्यू ईयर लिखें।
-1767166338024.jpg)
आप कोई सिंपल और यूनिक कार्ड अपनी गर्लफ्रेंड को देना चाहती हैं तो ऐसे में आप ये कार्ड बना सकती हैं। इस कार्ड को बनाने के लिए आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
इसे भी पढ़ें - Google Year in Search 2025: इस साल इन 10 चीजों को जानने के लिए बेताब रही दुनिया, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 'What is' वाले ये टॉपिक्स
अगर आप चाहते हैं कि आपका कार्ड किसी महंगे 'आर्ट स्टोर' से खरीदा हुआ लगे, तो ये कार्ड सबसे बेस्ट है।
-1767166369244.jpg)
पुरानी शीट और सूखे फूलों से 'ईको-फ्रेंडली' न्यू ईयर कार्ड बना सकती हैं। वहीं इसके लिए ज्यादा बजट बनाने की भी जरूरत नहीं हैं और बीच में आप हैप्पी न्यू लिखकर अपने पति को विश भी कर सकती हैं।
-1767166391137.jpg)
आप अपने बच्चों के साथ मिलकर अपने पति के लिए 'फिंगर पेंटिंग' और वुलन पेंटिंग ग्रीटिंग कार्ड बनाएं। आप वुलन से प्यारे-प्यारे फूल बनाकर बता दें कि खेल-खेल में आप एक प्यारा तोहफा बना सकती हैं।
-1767166434271.jpg)
यदि आप एक ही कार्ड में साल भर की यादें दिखाना चाहती हैं तो पॉकेट स्टाइल या स्क्रैपबुक थीम टाइप कुछ यूनिक बना सकती हैं। बता दें कि ग्रीटिंग कार्ड बनाने का ये तरीका सबसे अलग है।
इसे भी पढ़ें - Google Year in Search 2025: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा ढूंढे गए ये 10 शब्द, यहां देखें पूरी सूची
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।