मां, वह शख्सियत हैं जो अपने बच्चों को हर मुश्किल से बचाती हैं, उनके हर दर्द को चुपचाप सह लेती हैं और हमेशा एक मजबूत सहारे की तरह उनके साथ खड़ी रहती हैं। उनके आंचल की छांव में हर बच्चा सुरक्षित महसूस करता है। मदर्स डे एक ऐसा खास दिन है जब हम अपनी इस ममतामयी मां के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करते हैं। तो इस मदर्स डे, क्यों न कुछ खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनी प्यारी मां को यह एहसास दिलाया जाए कि वे हमारे लिए कितनी अनमोल हैं और उनके त्याग व प्यार का हिसाब हम कभी नहीं कर सकते हैं। आइए, ऐसे ही कुछ भावपूर्ण संदेशों पर एक नजर डालते हैं।
हैप्पी मदर्स डे शायरी 2025 (Mothers Day Shayari 2025)
आंचल में छुपाकर, हर दर्द सहा तूने,
बनकर सहारा मेरा, हर गम को पिया तूने।
कैसे चुकाऊं तेरा कर्ज, ओ मां मेरी प्यारी,
मदर्स डे पर बस यही, अरदास है हमारी।
Happy Mothers Day 2025!
तेरी एक हंसी से, खिल उठती है दुनिया मेरी,
तेरी एक डांट में भी, छुपी होती है ममता गहरी।
हैप्पी मदर्स डे, ओ मां तू है सबसे न्यारी,
जीवन के हर मोड़ पर, तू ही है मेरी प्यारी।
Mothers Day 2025 ki Shubhkamanye
मां तूने ही सिखलाया, हर मुश्किल से लड़ना,
तेरी ममता की छांव में, हर पल है बढ़ना।
मदर्स डे के इस पावन दिन, करूं तेरा अभिनंदन,
तू ही मेरी दुनिया है मां, तू ही मेरा वंदन।
फूलों की तरह महके, जीवन तेरा हर पल,
खुशियों से भरा रहे, तेरा आने वाला कल।
मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां तुम्हें हजार,
तेरा प्यार ही है मेरा, सबसे बड़ा उपहार।
Mothers Day 2025 ki Shubhkamanye
मां की दुआओं में है इतनी असर,
जो हर मुश्किल को कर दे बेअसर।
मदर्स डे पर करूं क्या बयां,
तू ही तो है मेरी दुनिया का हर सफर।
Happy Mothers Day 2025!
तेरी गोद में बीता बचपन सुहाना,
हर मुश्किल में तूने दिया सहारा।
मदर्स डे पर मां तुझे प्यार भरा सलाम,
तू ही तो है मेरा सबसे प्यारा नाम।
मदर्स डे कोट्स (Mothers Day Quotes 2025)
जब कभी मैं हारा, तूने दी हिम्मत,
जब कभी मैं रूठा, तूने की मनुहार।
मदर्स डे पर मां, कैसे करूं तेरा शुक्रिया,
तू ही तो है मेरे जीवन का आधार।
Mothers Day 2025 ki Shubhkamanye
बिन बोले तू जान लेती है, मेरे मन की हर बात,
तेरी दुआओं से ही रोशन है, मेरी हर प्रभात।
मदर्स डे पर मां तुझे, करता हूं मैं प्रणाम,
तू ही है मेरी शक्ति, तू ही मेरा अभिराम।
Happy Mothers Day 2025!
चांद सी शीतल, धूप सी गरम,
मां का प्यार है हर मर्ज का मरहम।
मदर्स डे के इस खास दिन पर,
करता हूं तुझे दिल से नमन।
तेरी ममता की कोई नहीं है सीमा,
तूने हर पल किया मेरा बीमा।
मदर्स डे पर मां, बस यही है कहना,
तेरे चरणों में ही मेरा है ठिकाना।
Happy Mothers Day 2025!
मदर्स डेकी हार्दिक शुभकामनाएं (Mothers Day ki Hardik Shubhkamanye)
तेरी हर सांस में बसी है दुआ मेरे लिए,
तेरा हर आंसू बहता है दर्द मेरे लिए।
मदर्स डे पर मां, क्या दूं तुझे उपहार,
तू ही तो है मेरा संसार।
इसे भी पढ़ें-गोल्ड की ज्वेलरी नहीं! मदर्स डे पर अपनी मां को दें इन शानदार तरीकों से सरप्राइज
जीवन के हर अंधेरे में तू बनी रोशनी,
हर राह में तूने दिखाई है चांदनी।
मदर्स डे पर मां, तू है सबसे हसीन,
तेरे जैसा नहीं है कोई और कहीं।
Mothers Day 2025 ki Shubhkamanye
तेरे हाथों का बना खाना, अमृत से कम नहीं,
तेरी लोरी सुनकर ही आती थी नींद कहीं।
मदर्स डे पर मां, करूं तेरा गुणगान,
तू ही तो है मेरी पहचान।
Happy Mothers Day to all
इसे भी पढ़ें-मां को खुश करने के लिए दें ये कस्टमाइज्ड तोहफे, बजट भी नहीं बिगड़ेगा
कभी डांटा, कभी प्यार से समझाया,
तूने हर रूप में मां, अपना फर्ज निभाया।
मदर्स डे पर मां, तुझे मेरा प्यार,
तू ही तो है इस जीवन का सार।
खुशियों से भरा रहे तेरा हर पल,
गम कभी न आए तेरे आंचल।
मदर्स डे की प्यारी शुभकामनाएं मां,
तू हमेशा रहना स्वस्थ और जवान।
Mothers Day 2025 ki Shubhkamanye
सिमटा लीये सारे दुख अपने अंदर
पर तूने कभी अपना आंचल न सिमटने दिया,
यूं ही नहीं तुझे भगवान से भी पहले रखा जाता है...
Mothers Day 2025 ki Shubhkamanye
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों