Jitiya Wishes & Quotes 2024: जुग-जुग जिया तू ललनवा.. जितिया व्रत के शुभ मौके पर इन कामनाओं के साथ अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

Jivitputrika Vrat ki Hardik Shubhkamnaye: जितिया का कठोर व्रत संतान की लंबी आयु और निरोगी जीवन की कामना करने के लिए रखा जाता है। इस साल यह खास व्रत 25 सितंबर को है। इस दिन दोस्तों और परिवारों को ये शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं।
image
image

Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes: संतान की लंबी आयु का कामना करने के लिए माताएं जितिया का कठीन व्रत रखती हैं। हर मां अपने बच्चे को दीर्घायु के साथ हमेशा हेल्दी और सफल होता हुआ देखना चाहती हैं। उसी पर जुग जुग जियसु ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो, ललना लाल होइहे, कुलवा के दीपक मनवा में, आस लागल हो... यह गीत भी है, जिसे गाकर एक मां अपने बच्चे को आशीर्वाद देती है। हर मां जितिया के दिन व्रत रख जिमुतवाहन भगवान की पूजा करती हैं और अगले दिन पारण करके अपना व्रत खोलती हैं।

वैदिक पंचांग के अनुसार, जितिया व्रत प्रतिवर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है, जो कि इस साल 25 सितंबर को पड़ रहा है। जितिया व्रत का हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व है। इसे जितिया, जिउतिया और जीवितपुत्रिका व्रत भी कहा जाता है।
संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और उज्जवल भविष्य के लिए इस व्रत को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में, इस पावन मौके पर आप अपनों को इसकी बधाई देना चाहते हैं, तो यहां दिए गए संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं। जीवित्पुत्रिका व्रत के लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश यहां देख सकते हैं।

जितिया विशेष इन हिंदी (Jitiya Wishes in Hindi)

4 (11)

1. चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों-युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति
जितिया व्रत पर आप सबको बधाई

2. आपकी संतान दीर्घायु हो
आपके घर में सुख शांति, समृद्धि का वास हो
जितिया व्रत 2024 की बहुत-बहुत बधाई!

jitiya vrat ki badhai sandesh

3. मुबारक हो आपको जितिया का त्योहार
जीवन में आएं खुशियां अपार
जितिया व्रत की बहुत बधाई !

जितिया कोट्स इन हिंदी (Jitiya Quotes in Hindi)

Jitiya vrat ki shubhkamanayein sandesh

4. सर्व मंगल मांग्लयै शिवे सर्वार्थ साधिके |
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ||
Happy Jitiya Vrat 2024

5. अश्वत्थामा की गलती को कृष्ण ने था सुधारा
एक अभागी मां को मिला था सहारा
जीवित्पुत्रिका व्रत 2024 की शुभकामनाएं।

6. संतान को मिले लंबी उम्र
बच्चों को मिले खुशियां अपार
मुबारक हो आपको जितिया का त्योहार।
Happy Jivitputrika Vrat 2024

जितिया मैसेज इन हिंदी (Jivitputrika Message in Hindi)

Happy jitiya wishes and quotes

7. तुम सलामत रहो, ये हैं मां की अरदास
तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की आस
बढ़ते जाना आगे, प्रगति पथ पर
शर्मिंदा न करना, किसी भी कीमत पर
देश के आना काम, यही है मां का पैगाम।
Happy Jivitputrika 2024

jitiya vrat wishes

8. लम्बी आयु हो तुम्हारी
परिवार का बढ़ाओ हमेशा मान
मां ने तुम्हारी रखा है व्रत
अपने कुल का तुम करो गुणगान
जीवित्पुत्रिका व्रत 2024 की शुभकामनाएं।

9.आज जितिया का पावन दिन है आया
मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत
लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग
यही कामना करती हैं मां हर वर्ष

इसे भी पढ़ें- जीवित्पुत्रिका व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

जितिया की हार्दिक शुभकामनाएं (Jitiya ki Hardik Shubhkamnaye)

jivitputrika vrat wishes message and quotes

10. आपके व्रत का तप रंग लाए,
भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं
आप के घर पर खुशहाली आए।
Happy Jivitputrika Vrat 2024

11. आज के दिन आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप स्वस्थ और सुखी रहें।
जीवन में सभी संकटों से आपकी रक्षा हो।
Happy Jivitputrika Vrat 2024

इसे भी पढ़ें-जितिया व्रत के शुभ मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP