Fathers Day Quotes & Wishes 2025: पिता के प्यार से बड़ा कुछ नहीं मिला...! इन खूबसूरत मैसेज से पापा को दीजिए फादर्स डे की बधाई

Happy Fathers Day 2025 Quotes in Hindi: अगर आप भी पापा को खूबसूरत और प्यारे मैसेज के माध्यम से फादर्स डे की बधाई की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं। 
happy fathers day  quotes wishes status greetings to make your dad feel special

वैसे तो पिता के लिए साल का हर दिन एक समान होता है, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जो पूर्ण रूप में पिता को समर्पित होता है। इस दिन कई बच्चे अपने प्यारे पिता के लिए सरप्राइज पार्टी भी रखते हैं।

इस साल 1 जून 2025 को पूरे देश भर में फादर्स डे मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप खूबसूरत मैसेज और कोट्स के माध्यम से पापा को फादर्स डे की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।

फादर्स डे विशेज इन हिंदी (Fathers Day Wishes in Hindi)

1. यूं तो मैंने बुलंदियों के हर
निशान को छुआ पाया
जब पापा ने गोद में उठाया
तो आसमान को छुआ पाया
फादर्स डे की बधाई पापा !

fathers day  wishes

2. जिंदगी जीने का मजा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था पापा,
हमारी कमाई से तो जरूरतें भी पूरी नहीं होती !
Happy Father's Day Dear Papa!

3. मेरी पहचान है आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो!
Happy Father's Day Dear Papa!(पापा को दीजिए हाथों से बने ये गिफ्ट)

फादर्स डे कोट्स इन हिंदी (Fathers Day Quotes in Hindi)

fathers day  quotes

4. बच्चों के हर दुख को खुद सहते हैं,
भगवान की उस देन को पिता कहते हैं !
फादर्स डे की बधाई पापा !

इसे भी पढ़ें:Father's Day Shayari 2024: फादर्स डे पर प्यारे पापा को इन खूबसूरत शायरी के माध्यम से दीजिए बधाई

5. पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे होते हैं
पर वो छाया ठंडी देता है!
फादर्स डे की बधाई पापा!fathers day  messages

6. बचपन में उंगलियां पकड़कर, चलना सिखाया आपने
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने
गिरा जब भी हौसला बढ़ाकर आगे बढ़ाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
Happy Father's Day Dear Papa!

7. मेरा साहस,
मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत
मेरी पहचान है पिता !
फादर्स डे की बधाई पापा !

फादर्स डे मैसेज इन हिंदी (Fathers Day Message in Hindi)

fathers day  status

8. मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !
फादर्स डे की बधाई डियर पापा !इसे भी पढ़ें:Fathers Day Gift Ideas: फादर्स डे पर पापा को दें ये खास तोहफा, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट

9. जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा !
Happy Father's Day Papa !

fathers day wishes quotes in hindi

10. परिवार के चेहरे पर
ये जो मुस्कान हंसती है,
पिता ही हैं जिसमें
सबकी जान बसती है !
Happy Father's Day Papa !

फादर्स डे स्टेटस इन हिंदी (Fathers Day Status in Hindi)

11. मुझ को छाँव में रखा
और खुद भी वो जलता रहा
मैंने देखा एक फरिश्ता
पिता की परछाई में !
फादर्स डे की बधाई पापा!(फादर्स डे, क्यों और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत)

12. दो पल की खुशी के लिए
क्या क्या कर जाता है
एक पिता ही बच्चों की खुशियों के लिए
अंगारों पर चल जाता है!
Happy Father's Day Papa !

13. चुपके से 1 दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में
फादर्स डे की बधाई डियर पापा !

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP