Eid Milad Un Nabi Mubarak 2025:आज के डिजिटल जमाने में त्योहार भी डिजिटल होते जा रहे हैं। वैसे तो यह दिन सामाजिक मेलजोल और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ाने का अच्छा अवसर है। ईद-ए मिलाद उन नबी का महत्व केवल मुसलमानों तक सीमित नहीं है। हर कोई अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस त्योहार को सेलिब्रेट करता है। दरअसल, यह एक खुशी का दिन है, क्योंकि यह पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलप्क्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन जो लोग अपने परिवार या दोस्तों से दूर होते हैं, वह शुभकामनाएं भेजने के लिए शायरी, कोट्स और संदेश का सहारा लेते हैं। अगर इस खास मौके पर आप अपनों को ईद-ए मिलाद उन नबी की शायरी भेजना चाह रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आप इन कोट्स के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी विशेज (Eid Milad Un Nabi Mubarak Wishes 2025)
1- रहमतों का पैगाम लाए हैं नबी,
इंसानियत का असली अरमान लाए हैं नबी,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की रौशनी में,
दुनिया में मोहब्बत का ईमान लाए हैं नबी।
2- नबी की सीरत से रोशन है जहां,
उनकी रहमत से महका है समां,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पैगाम है यही,
प्यार बांटो, नफरत से रखो दामन जुदा।
3- आज का दिन है बरकतों का पैगाम,
हर दिल में बसाए मोहब्बत का नाम,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर दुआ है मेरी,
सजदा रहे हमेशा आपका ईमान।
4- रात भी रोशन है नूर-ए-नबी से,
दिल भी महका है जिक्र-ए-नबी से,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की है ये घड़ी,
बरकतें बरसती हैं रहमत-ए-नबी से।
5- मेरे घर पर सदा रहमत बरसा देना,
दिलों में मोहब्बत का दिया जला देना,
मेरे परिवार को तू सलामत रखना,
खुदा, उन पर हमेशा करम फरमा देना।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी कोट्स (Eid Milad Un Nabi Mubarak Quotes 2025)
6- रात की खामोशी में भी सुकून है उनका,
हर दिल की धड़कन में नाम है उनका,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की इस मुबारक रात में,
जहां भी देखो बस नूर ही नूर है उनका।
7- चांदनी रात में नूर बरसता है,
दिल में मोहब्बत का दिया जलाता है,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का ये मौका,
हर दुआ को खुदा तक पहुंचाता है।
8- खुदा की रहमत से रोशन है जहान,
उसकी रहबरी से मिलता है ईमान,
जो झुक जाए सजदे में उसके सामने,
उसके मुकद्दर में लिखी होती है जान।
9- मेरे बच्चों की हंसी सलामत रहे,
मां-बाप का साया सदा कायम रहे,
मेरे परिवार पर तू रहमत रखना,
खुदा, हर मुश्किल से हमें महफूज रखे।
10- जब-जब टूटा हूं, संभाला खुदा ने,
अंधेरों से निकाला उजाला खुदा ने,
दिल से पुकारा जो भी सच्चाई से,
खाली न लौटाया वो प्यारा खुदा ने।
इसे भी पढे़ं-Motivational Quotes in Hindi: कश्ती लहरों से टकराएगी तभी तो किनारे नसीब होंगे, पढ़ें ऐसे जज्बे से भरे मोटिवेशनल कोट्स
ईद-ए-मिलाद-उन नबीशायरी 2025 (Eid Milad Un Nabi Mubarak Shayari)
11- दौलत न सही, करम तेरा चाहिए,
जहां भी जाएं, साया तेरा चाहिए,
मेरे परिवार पर मेहरबान रहना,
खुदा, हमें बस तेरा सहारा चाहिए।
12- खुदा से बढ़कर कोई आसरा नहीं,
उसकी रहमत से प्यारा कोई सहारा नहीं,
हर दुख मिटा देता है उसका करम,
वो सुनता है दिल की दुआ, इंकार कभी नहीं।
13- चांद की रौशनी में नूर है अल्लाह का,
हर दिल की धड़कन में जिक्र है अल्लाह का,
देखो तो सितारे भी सजदे में हैं,
इतना बड़ा करम है कि साया है अल्लाह का।
14- रात का चांद भी गवाह है उसकी रहमत का,
हर पल सजदा करता है अल्लाह की नेमत का,
दुआओं में जो पुकारे सच्चे दिल से,
कभी खाली नहीं जाता दर उसका।
15- तारों की चमक में है निशानी खुदा की,
चांद की रौशनी है मेहरबानी खुदा की,
हर जगह महसूस होता है उसका करम,
सारी कायनात है निशानी खुदा की।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी स्टेटस (Eid Milad Un Nabi Mubarak Status 2025)
16- तारों का कारवां भी उसी से है,
चांद का नूर-ए-जहां भी उसी से है,
हर पल सजदा करता है ये दिल,
क्योंकि सारा जहान खुदा ही से है।
17- रात के तारे हों या चांद का जाम,
सबमें छुपा है खुदा का पैगाम,
बस दिल से पुकारो उसका नाम,
बरस जाएगा रहमतों का इनाम।
18- चांद भी झुकता है उसकी रहमत के आगे,
तारे भी सजते हैं उसकी इबादत में भागे,
खुदा का नूर हर तरफ बिखरा हुआ है,
जिसे देख सुकून पाते हैं ये दिल उदासे।
19- हर कदम पे खता कर बैठते हैं हम,
दुनियावी लालच में बहकते हैं हम,
अल्लाह तू माफ कर दे अपनी रहमत से,
तेरे सजदे में ही सुकून पाते हैं हम।
20- अल्लाह करे हर दर्द मिट जाए, हर दिल में सुकून आए,
हर मुस्कान में मोहब्बत का रंग छा जाए।
ईद-ए मिलाद पर यही दुआ है हमारी,
खुशियों और खुशहालियों से भरी रहे आपकी दुनिया सारी।
21- मेरे खुदा, मेरी दुआ कबूल करो,
हर अंधेरे में रोशनी का फूल करो।
हर मुश्किल को आसान बना दो,
और हर दिल में अपनी रहमत घोल दो।
23- बरसे रहमत, महके दुआएं,
हर तरफ हों खुशियों की सदाएं।
अल्लाह करे आपकी जिंदगी जन्नत बन जाए,
दुआओं से सजती रहें हर शाम-ओ-सहर की परछाइयां।
24- नाराज खुदा हो जाए तो दुआ भी असर नहीं करती,
टूटे दिल की आवाज भी मंजिल तक नहीं पहुंचती।
राहें भटक जाएं तो लौट आओ सजदे में,
क्योंकि वही रहमत है जो कभी कम नहीं होती।
25- गुनाहों से भरी है मेरी ये जिंदगी सारी,
तेरी रहमत के सिवा नहीं कोई भी सहारा प्यारी।
झुक गया हूं तेरे दर पे, अब तो रहम कर दे,
मान जा अल्लाह, मेरी तौबा कबूल कर ले।
इसे भी पढ़ें:टीचर्स डे पर ये शायरी और कोट्स भेजकर पाएं अपने गुरुओं का आशीर्वाद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों