Dussehra Wishes & Quotes 2024: रावण को मार कर श्री राम ने जीती थी लंका, दशहरे में लोगों का दिल जीत लें ये विशेज और कोट्स भेजकर मन का

Dussehra ki Hardik Shubhkamnaye: दशहरे का त्‍योहार हम सभी के मन में उत्‍साह भर देता है। इस त्‍योहार पर अगर आप अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें। 
happy dussehra wishes quotes

Happy Dussehra Message & Quotes 2024: अधर्म पर धर्म की जीत हो...असत्य पर सत्य की जीत हो...बुराई पर हमेशा हो जीत की अच्छाई...अज्ञान पर ज्ञान ही करेगा भलाई।। आपको दशहरा की शुभकामनाएं

साल भर के इंतजार के बाद दशहरें का त्‍योहार आया है। यहत्योहार असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।अगर आप भी इस त्‍योहार पर अपने करीबियों को मैसेज भेजने के लिए मैशेज, विशेज और कोट्स की तलाश में हैं, तो आपको एक बार यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए। इस लेख में बताए गए मैसेज यदि आप अपने रिश्‍तेदारों को भेजंगी, तो उनके मन में मिठास घुल जाएगी।

dussehra message

दशहरा विशेष इन हिंदी (Dussehra Wishes in Hindi)

1- बुराई पर अच्छाई की जीत का वार आया
मिठाई बांटो दशहरा का त्‍योहार आया
रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो
हम सब के मन में श्री राम जैसा एक संत हो
विजयदशमी की शुभकामनाऐं!!

2- क्रोध पर दया, क्षमा की विजय हो
अज्ञान पर ज्ञान की विजय हो
रावण पर श्रीराम की विजय हो
दशहरे के त्‍योहार पर खुशियों की बहार हो
विजयदशमी की शुभकामनाऐं!!

3- शांति अमन हो देश में
बुराई का हो नाश
विजयदशमी में चलो हम सब मिल कर लें शपथ
मन के रावण का अच्‍छे कर्मो के बाणों से करेंगे विनाश
आज फिर राम को आना होगा

4- अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनाऐं!!

5- दशहरे के इस पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार वालो को ढ़ेरो शुभकामनाएं।

आपके जीवन में आने वाले सभी तनाव रावण के पुतले के साथ जल जाएं।

dussehra quotes

दशहरा कोट्स इन हिंदी (Dussehra Quotes in Hindi)

1- दशहरे का यह पावन त्योहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार।
श्री राम करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभकामनाएं हमारी करो स्वीकार।।
विजयदशमी की शुभकामनाऐं!!

2- बुराई का होता है विनाश
दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश
विजयदशमी की शुभकामनाऐं!!

3- हर पल आपके जीवन में हो उजाला
घर आपके रहे सदा खुशियों का वास
रहे आप कही भी इस जहां में
मुबारक हो आपको यह पावन त्‍योहार

4- ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में आए जो दीन दु:खी,
सबको गले से लगाते चलो,
दिन आएगा सबका सुनहरा,
इसलिए हमारी ओर से आपको हैप्पी दशहरा

dussehra wishes

दशहरा मैसेज इन हिंदी (Dussehra Message in Hindi)

1- राक्षसों का अंत हो
सत्‍य का उजाला हो
दशहरे के त्‍योहार पर
पावन हर पल हमारा हो
दशहरा की शुभकामनाएं

2- आज दशहरे का त्‍योहार
खुशियां बारमबार है
घर में जलें समृद्धि के दिए
झूठ का विनाश
हम ऐसे देश में जीएं
दशहरा की हार्दिक बधाई

3- दशहरा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
श्रीराम जी करें आपके घर सुख की बरसात,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
दशहरा की हार्दिक बधाई

4- बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का भी हो नाश
विजयादशमी का पर्व आपके लिए हो खास
दशहरा की हार्दिक बधाई

happy dussehra greetings

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं (Dussehra ki Hardik Shubhkamnaye)

1- दशहरा का ये पावन त्योहार,
सबको दें खुशियां अपार
सत्‍य की जीत हो अच्‍छाई न कभी छुपे
मन में हो सबके लिए प्रेम दिल में श्री राम ही बसें।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

2- जैसे श्रीराम ने जीता लंका को,
मन से दूर करों इस शंका को,
बुराई पर सच्‍चाई की जीत थी वो
किताबों में पढ़ती थी हमने वो
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

3- प्रभु श्री राम जी ने जैसे जीता लंका को,
वैसे आप भी जीतो सारी दुनिया को,
दुआ करते है हम उस इश्वर से,
इस दशहरा मिल जाए आपको
जो आप चाहो !!

4- जिस तरह भगवान श्री राम जी ने
पृथ्वी से बुराई का नाश किया,
मेरी कामना है की आप सभी अपने मन से
नकारात्मक विचारों का विनाश करें।
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

happy dussehra wishes quotes message greetings image shubhkamnaye to share with family and friends

5.मां काली का प्रचंड रूप,
दुर्गा की शेर-सवारी,
रावण का अंत महिषासुर का वध,
यही है दशहरा की कहानी,
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP