herzindagi
thursday mantra

Guruvar Vrat Udyapan Samagri or Vidhi: गुरुवार व्रत रखने से लेकर उद्यापन तक, जानें संपूर्ण विधि

गुरुवार की पूजा और व्रत को बहुत लाभकारी माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।
Editorial
Updated:- 2023-07-27, 12:03 IST

Guruvar Vrat Rakhne Aur Udyapan Ki Vidhi: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन बृहस्पति देव की पूजा भी की जाती है। 

गुरुवार की पूजा के साथ-साथ व्रत पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है, संपन्नता का वास स्थापित होता है और नकारात्मकता दूर हो जाती है। 

ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है गुरुवार व्रत रखने की सही विधि और कैसा करना चाहिए गुरुवार व्रत का उद्यापन। 

गुरुवार व्रत करने की संपूर्ण विधि (Puja Vidhi Of Thursday Fast)

thursday fast puja vidhi

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं। 
  • वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु (भगवान विष्णु के मंत्र) के सामने बैठें और ध्यान करें।
  • श्री हरि को चावल और पुष्प चढ़ाते हुए व्रत का संकल्प लें। 
  • संकल्प लेते समय 16 गुरुवार व्रत का प्रण लेना जरूरी है। 
  • गुरुवार व्रत में गोबर के कंडे से हवन करना शुभ होता है। 

यह भी पढ़ें: Budhwar Vrat Puja Vidhi: कब शुरू करना चाहिए बुधवार का व्रत? जानें पूजा विधि और इस दैरान क्या खाएं, क्या नहीं

  • हवन सिर्फ व्रत आरंभ करने के पहले दिन करना होता है।
  • हवन में 5, 7 या फिर 11 बार 'ॐ गुं गुरुवे नमः' का जाप करें। 
  • भगवान विष्णु और गुरु ग्रह की आरती करें और भोग लगाएं। 
  • पूजा के बाद कलश में जल भरकर केले के पेड़ में चढ़ाएं। 
  • केले के पेड़ की पूजा और परिक्रमा करें। 
  • गुरुवार व्रत के दौरान केले खाने से बचें। 

गुरुवार व्रत की संपूर्ण उद्यापन विधि (Udyapan Vidhi Of Thursday Fast) 

thursday fast udyapan vidhi

  • गुरुवार व्रत के उद्यापन के लिए एक पहले सामग्री ले आएं।
  • सामग्री: चने की दाल, गुड़, हल्दी (हल्दी के उपाय), केले, पपीता और पीला वस्त्र।
  • 16 गुरुवार पूरे होने के बाद 17वें गुरुवार को उद्यापन करें।
  • स्नान के बाद भगवान विष्णु का ध्यान करें और मंत्रों का जाप करें। 
  • भगवान विष्णु को पांच प्रकार की पीली वस्तुएं अर्पित करें। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Mangalwar Vrat Niyam: मंगलवार का रखते हैं व्रत तो न करें नियमों से जुड़ी ये भूल

  • उन्हें गुरुवार व्रत के उद्यापन के दिन खीर का भोग लगाएं। 
  • हाथ में जल भरकर भगवान विष्णु जी के सामने अर्पित करें। 
  • इसके बाद आपका गुरुवार व्रत संकल्प पूरा हो जाएगा।  
  • इसके बाद केले के पेड़ की पूजा कर गरीबों में अन्न दान करें। 

 

अगर आप भी गुरुवार का व्रत रखते हैं तो व्रत रखने की विधि और उद्यापन की विधि के बारे में यहां से जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit: freepik, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।